WPL की ‘वैभव सूर्यवंशी’ अब उतरेगी मैदान में, दिखेगा अनुष्का शर्मा का भी जलवा

Women’s Premier League: आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. वीमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन बस शुरू ही होने वाला है. 9 जनवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें पहला मैच आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच होगा. इस टूर्नामेंट में कई बड़ी खिलाड़ी उतरने वाली हैं. WPL 2026 में मंधाना, हरमनप्रीत कौर के अलावा कई इंटरनेशनल स्टार्स का जलवा दिखने वाला है. लेकिन इस बार कुछ ऐसी खिलाड़ी भी उतरने वाली हैं जो पहली बार WPL के मैदान पर उतरेंगी. आइए आपको बताते हैं भारत की उन घरेलू सुपरस्टार्स के बारे में जो इस बार महिला प्रीमियर लीग में कमाल कर सकती हैं.

दीया यादव

दाएं हाथ की इस विस्फोटक बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. महज 16 साल की ये खिलाड़ी WPL की वैभव सूर्यवंशी कही जा रही है. क्योंकि उनकी उम्र भी कम है और बल्लेबाजी का अंदाज में वैभव सूर्यवंशी जैसा ही है. 2023 में अंडर-15 वनडे चैंपियनशिप में त्रिपुरा के खिलाफ हरियाणा की ओर से 125 गेंदों पर नाबाद 213 रन बनाने के बाद से ही दीया छाई हुई हैं. इस बल्लेबाज ने कई टूर्नामेंटों में हरियाणा और उत्तरी जोन दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 16 साल की दीया 2027 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होने की प्रबल दावेदार भी हैं.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा को गुजरात जायंट्स ने खरीदा है. मिडिल ऑर्डर की ये बल्लेबाज ऑफ स्पिन भी करती हैं. बीसीसीआई इंटरस्टेट टूर्नामेंट के दौरान छक्के लगाने की उनकी क्षमता और शानदार छोटी पारियों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. उन्होंने पांच पारियों में 155 रन बनाए और टूर्नामेंट की तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. बुंदेलखंड बुल्स के लिए मध्य प्रदेश महिला लीग में खेलते हुए अनुष्का ने कुछ बड़े शॉट भी लगाए.

जी त्रिशा

जी त्रिशआ ने महज आठ साल की उम्र में हैदराबाद के लिए अंडर-16 क्रिकेट में डेब्यू किया. तब से उन्होंने अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट में शानदार प्रगति की है. 2025 में महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के दौरान त्रिशा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. उन्होंने उस टूर्नामेंट में शतक लगाने के साथ-साथ 77.25 के औसत से 309 रन बनाए थे. तृषा ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सात विकेट भी लिए और वो यूपी वॉरियर्स के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकती हैं.

गौतमी नाइक, आरसीबी

घरेलू क्रिकेट में सालों की कड़ी मेहनत के बाद गौतमी को महिला क्रिकेट लीग में जगह मिली है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महाराष्ट्र से की थी, लेकिन कोरोना महामारी के बाद उन्हें काफी कम मौके मिले, जिसके चलते उन्होंने पूनम खेमनार और किरण नवगिरे के साथ नागालैंड में नए सिरे से शुरुआत करने का फैसला किया. उनके करियर का अहम मोड़ पुणे में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान आया, जहां उनकी शानदार बल्लेबाजी ने किरण मोरे का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी के चलते उन्हें मुंबई इंडियंस के ट्रायल्स का मौका मिला और फिर वे बड़ौदा चली गईं. बड़ौदा में उनके दो शानदार सीजन रहे, जिससे उन्हें महाराष्ट्र में वापसी करने में मदद मिली. गौतमी ने महिला एमपीएल में रत्नागिरी जेट्स के लिए स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग की और आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.