WPL का पहला मुकाबला रहा ब्लॉकबस्टर, लास्ट बॉल पर बेंगलुरु ने मुंबई इंड

ई दिल्ली: WPL के चौथे सीजन का पहला ही मुकाबला किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रहा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस थ्रिलर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया.

जीत की असली नायिका रहीं नदीन डी क्लार्क, जिन्होंने पहले गेंद से 4 विकेट झटके और फिर बल्ले से नाबाद अर्धशतक जड़कर आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई.

डी क्लार्क का ‘वन वुमन शो’

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज रही. स्मृति मंधाना (18) और ग्रेस हैरिस (25) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की. मध्यक्रम के लड़खड़ाने से एक समय आरसीबी का स्कोर 65/5 हो गया था और हार मंडराने लगी थी.

धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन

यहां से नदीन डी क्लार्क ने मोर्चा संभाला. उन्होंने धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए 44 गेंदों में नाबाद 63 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. आखिरी ओवर में आरसीबी को 18 रनों की दरकार थी, जहां डी क्लार्क ने नैट साइवर-ब्रंट की गेंदों पर बाउंड्री की झड़ी लगा दी और मुकाबला आरसीबी के पक्ष में मोड़ दिया.

मुंबई की गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस ने अपनी गेंदबाजी से मैच को अंत तक रोमांचक बनाए रखा. निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लेकर आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया था. शबनीम इस्माइल और अमनजोत कौर ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 सफलता हासिल की.

हालांकि, आखिरी 2 ओवरों में टीम इंडिया की फील्डिंग में कुछ कमियां दिखीं और कैच छूटने का खामियाजा मुंबई को हार के रूप में भुगतना पड़ा. इस जीत के साथ स्मृति मंधाना की टीम ने न केवल 2 अंक हासिल किए हैं, बल्कि डिफेंडिंग चैंपियंस को हराकर अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं.

मैच का स्कोरकार्ड:

मुंबई इंडियंस: 154/6 (20 ओवर) – सजीवन सजना (45), निकोला कैरी (40), डी क्लार्क (4/26)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 157/7 (20 ओवर) – नदीन डी क्लार्क (63*), ग्रेस हैरिस (25), निकोला कैरी (2/35)

Leave a Comment