Mirabai Chanu, World Weightlifting Championships 2025: टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने नॉर्वे के फोर्डे में कमाल कर दिया. उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के 48 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही उन्होंने इस चैंपियनशिप में भारत का मेडल जीतने का तीन साल का इंतजार भी खत्म कर दिया. हालांकि वो सिर्फ 12 किलोग्राम से गोल्ड मेडल से चूक गईं, लेकिन फिर भी वो इस चैंपियनशिप में 199 किलोग्राम भार उठाकर मेडल हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
मीराबाई ने ऐसे जीता सिल्वर मेडल
मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 199 किलोग्राम (84 किग्रा स्नैच + 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. नार्थ कोरिया की रि सोंग गुम गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने कुल 213 किलोग्राम का भार उठाया. चीन की थान्याथन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. चानू ने स्नैच में अच्छी शुरुआत की और 84 किग्रा भार सफलतापूर्वक उठाया.
हालांकि अगले दो प्रयासों में वो 87 किलोग्राम पर वैलिड प्रयास दर्ज नहीं कर सकीं. उनका 84 किग्रा भार उठाना उन्हें स्नैच वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने के लिए पर्याप्त था. क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 109 किलोग्राम के साथ शुरुआत की. इसके बाद 112 किलोग्राम और आखिर में 115 किलोग्राम भार उठाकर उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया.
Mirabai Chanu wins SILVER at the 2025 Weightlifting World Championships with this 115kg (253lbs) clean & jerk! pic.twitter.com/BCnx1v9RUY
— Squat University (@SquatUniversity) October 2, 2025
मीराबाई ने रचा इतिहास
वर्ल्ड चैंपियनशिप में चानू ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने साल 2017 में इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने साल 2022 में इस चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. अब उन्होंने तीसरी बार इस चैंपियनशिप में मेडल अपने नाम किया है.
इसके साथ ही वो कुंजारानी देवी (7) और कर्णम मल्लेश्वरी (4) के बाद दो से ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय वेटलिफ्टर बन गई हैं. वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का ये 18वां मेडल है. इसमें 3 गोल्ड, 10 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. ये सभी मेडल महिलाओं ने जीते हैं.
पिछले महीने जीता था गोल्ड
मीराबाई चानू ने पिछले महीने अहमदाबाद में आयोजित 2025 कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 193 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) भार उठाकर पोडियम पर टॉप स्थान हासिल किया था. इस गोल्ड ने उन्हें 2026 ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सीधे क्वालिफाई करने का मौका भी दिलाया.