कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा, लेकिन अंत में मेजबान टीम को 30 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार ने न सिर्फ सीरीज में भारत को 0-1 से पीछे कर दिया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा झटका दिया. ये मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, जहां किसी भी पारी में 200 रन का आंकड़ा नहीं छुआ गया. वहीं, आखिरी पारी में साउथ अफ्रीका ने कमाल का खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम किया.
WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
मैच की शुरुआत से ही गेंदबाजों का दबदबा रहा. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया और साउथ अफ्रीका की पहली पारी को सिर्फ 159 रनों पर समेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 189 रन जोड़े और 30 रनों की अहम बढ़त हासिल की. सब कुछ भारत के पक्ष में लग रहा था, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में संभलकर खेलते हुए 155 रन बनाए. इससे भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा गया. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में पूरी तरह लड़खड़ा गई. पूरी टीम महज 93 रनों पर ढेर हो गई और मैच 30 रनों के अंतर से गंवा बैठी.
इस हार का असर सीधे WTC पॉइंट्स टेबल पर पड़ा. भारत का प्रतिशत अंक अब घटकर 54.17 रह गया है, जिससे वह तीसरे से फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. पहले दिन की मजबूत स्थिति के बावजूद हार ने टीम के अंकों को भारी नुकसान पहुंचाया. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने इस जीत से अपना प्रतिशत 66.67 तक बढ़ा लिया, जो श्रीलंका के बराबर हो गया. वहीं, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका से ज्यादा मैच जीते हैं, इसलिए वह पांचवें से सीधे दूसरे नंबर पर कूद गए.
पाकिस्तान को भी हुआ नुकसान
इस उथल-पुथल में पाकिस्तान की टीम को भी झटका लगा. वह चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई. कुल मिलाकर, श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान तीनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर बना हुआ है. वहीं, दो मैचों की सीरीज में अब भारत पर दूसरा टेस्ट जीतकर बराबरी करने का दबाव है. एक और हार टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकती है.