World Legends Pro T20 League 2026: 26 जनवरी से वर्ल्ड लेजेंड्स प्रो T20 लीग का आगाज हुआ, जिसका पहला मैच दिल्ली वॉरियर्स और दुबई रॉयल्स के बीच खेला गया. दिल्ली वॉरियर्स के कप्तान हरभजन सिंह थे तो वहीं दुबई रॉयल्स की कमान शिखर धवन के हाथों में थी. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड लेजेंड्स प्रो T20 लीग 2026 का पहला मैच गोवा में खेला गया, जिसमें हरभजन सिंह के वॉरियर्स ने शिखर धवन के रॉयल्स को धूल चटा दी. हरभजन सिंह की टीम की जीत के हीरो वेस्टइंडीज से आने वाले 40 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज चाडविक वॉल्टन रहे, जिन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
हरभजन सिंह की टीम का तूफानी खेल
दुबई रॉयल्स से मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली वॉरियर्स ने अपनी पारी का आगाज जबरदस्त अंदाज में किया. चाडविक वॉलटन और श्रीवत्स गोस्वामी की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर टीम को ऐसी शुरुआत दिलाई, जैसा हाल ही में आई फिल्म धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन रहा था. वॉलटन और गोस्वामी ने मिलकर ओपनिंग विकेट के लिए 159 रन जोड़े. ये जोड़ी तब टूटी जब दुबई रॉयल्स से खेल रहे पीयूष चावला ने श्रीवत्स गोस्वामी को उनके 56 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.
40 साल के वॉलटन ने 49 गेंदों में जमाया शतक
श्रीवत्स भले ही आउट हो गए. लेकिन, उससे चाडविक वॉलटन के इरादों पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्होंने अपना खेल जारी रखा और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. चाडविड वॉलटन ने अपनी नाबाद इनिंग में 62 गेंदें खेली, जिस पर उन्होंने 8 छक्के और 14 चौके की मदद से 128 रन बनाए. 206.45 की स्ट्राइक रेट से खेली इस इनिंग के दौरान चाडविक वॉल्टन ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 49 गेंदों पर ही पूरी की.
22 गेंद पहले ही भेदा लक्ष्य, 9 विकेट से जीता मैच
हरभजन सिंह की कप्तानी वाली टीम दिल्ली वॉरियर्स ने दुबई रॉयल्स से मिले 197 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवरों में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानी उन्होंने वर्ल्ड लेजेंड्स प्रो T20 लीग 2026 का ओपनिंग मैच 22 गेंद बाकी रहते, 9 विकेट से अपने नाम किया.
हरभजन सिंह के आगे शिखर धवन पस्त
शिखर धवन की टीम दुबई रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे. शिखर धवन और किर्क एडवर्ड्स ने दुबई रॉयल्स के लिए ओपनिंग की थी. मगर उनकी जोड़ी ज्यादा जमी नहीं क्योंकि हरभजन सिंह ने ऐसा होने नहीं दिया. दिल्ली वॉरियर्स के कप्तान ने दुबई रॉयल्स के दोनों ओपनर को अपना शिकार बनाया. हरभजन सिंह की रखी इसी बुनियाद पर उनकी टीम दिल्ली वॉरियर्स ने आगे चलकर जीत की इमारत खड़ी की.
Battle of legends! Bhajji has the last laugh over Gabbar.
Jan 26 to Feb 04, 2026.
1919 Sportz Cricket Stadium, Verna, Goa.#WorldLegendsProT20 #LegendsKarengeShor pic.twitter.com/ZShqMalDTz
— World Legends Pro T20 League (@wlpro_T20) January 26, 2026

Jan 26 to Feb 04, 2026.
1919 Sportz Cricket Stadium, Verna, Goa.#WorldLegendsProT20 #LegendsKarengeShor pic.twitter.com/ZShqMalDTz