Chris Gayle- Martin Guptill: वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का खेल इन दिनों गोवा में चल रहे वर्ल्ड लेजेंड्स प्रो T20 लीग में देखने मिल रहा है. 26 जनवरी से शुरू हुए इस लीग में गेल और गप्टिल ने 27 जनवरी को मुकाबला खेला, जिसमें क्रिकेट के महारथी रहे ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के जीत के हीरो बने. क्रिस गेल ने राजस्थान लायन्स के खिलाफ महाराष्ट्र टायकून्स की जीत में जलवा बिखेरा तो वहीं गुरुग्राम थंडर्स के खिलाफ पुणे पैंथर्स की जीत में मार्टिन गप्टिल का दम दिखा.
खूब दिखा गेल का खेल, टीम को जिताया मैच
सबसे पहले बात क्रिस गेल के खेल की कर लेते हैं. 27 जनवरी को राजस्थान लायन्स के खिलाफ मुकाबले में क्रिस गेल ने महाराष्ट्र टायकून्स के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की. उन्होंने मैच में अपने टीम मेट और इंग्लैंड के पूर्व ओपनर और कप्तान एलेस्टेयर कुक के साथ ओपनिंग की. जोड़ी ज्यादा जमी नहीं क्योंकि कुक 10 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन गेल ने अपना खेल दिखा दिया.
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ओपन करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर 45 रन जड़े. 155.17 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. गेल ने अपने आतिशी खेल से जो स्टार्ट दिलाया उसका असर ये हुआ कि उनकी टीम महाराष्ट्र टाकून्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 192 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. गेल अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे.
अब 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब राजस्थान लायन्स उतरी तो उसकी गाड़ी 184 रन पर थम गई. नतीजा, ये हुआ कि महाराष्ट्र टायकून्स 8 रन से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. सबसे बड़ी और असरदार पारी खेलने वाले गेल को इस मैच का हीरो यानी कि प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
गप्टिल का तूफानी खेली, 28 गेंदों में 11 छक्के-चौके
27 जनवरी को एक और मुकाबला पुणे पैंथर्स और गुरुग्राम थंडर्स के बीच हुआ. इस मुकाबले में पहले खेलते हुए गुरुग्राम थंडर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए. पुणे पैंथर्स को 160 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए उसकी ओर से पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल ने की. गप्टिल ने गेल से भी जबरदस्त खेल की नुमाइश की और 7 छक्के और 4 चौके के साथ सिर्फ 28 गेंदों में ही 68 रन कूट दिए.
गेल की तरह गप्टिल भी जीत के हीरो
बाएं हाथ के मार्टिन गप्टिल की तेज-तर्रार पारी का असर ये हुआ कि पुणे पैंथर्स ने गुरुग्राम थंडर्स के खिलाफ मुकाबला 3 ओवर बाकी रहते हुए ही जीत लिया. उसने 17 ओवर में ही 160 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. मार्टिन गप्टिल को उनकी धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.