World Championship: नीरज चोपड़ा का एक थ्रो ही काफी, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत की ओर से मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा ने अपना कमाल दिखाते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज ने मेंस जैवलिन थ्रो में अपने खिताब के बचाव की शुरुआत दमदार अंदाज में करते हुए सिर्फ एक ही बार में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. नीरज ने 2023 में इस इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था और वर्ल्ड चैंपियनशपिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे.

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में बुधवार 17 सितंबर को पुरुषों के जैवलिन थ्रो का क्वालिफिकेशन राउंड हुआ. इसमें ग्रुप ए में ही नीरज चोपड़ा मौजूद थे. उनके अलावा भारत की ओर से सचिन यादव भी इस ग्रुप से फाइनल में क्वालिफिकेशन के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे. जैसे ही नीरज की बारी आई, पूर्व ओलंपिक चैंपियन ने अपने जाने-पहचाने अंदाज में सिर्फ एक थ्रो में ही काम खत्म कर दिया.

(खबर अपडेट हो रही है)