जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, इसका असर खेल के मैदान पर भी देखने को मिला है. हाल ही में एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इन सब के बीच फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच एक और शानदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. जेवलिन थ्रो के मैदान पर भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम आमने-सामने आने वाले हैं.
अरशद नदीम से भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा
टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में गुरुवार को जेवलिन थ्रो का एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है, जहां नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगे. ये मैच आज यानी 18 सितंबर को खेला जाना है. दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 84.50 मीटर से ज्यादा की दूरी तक भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. यह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद पहली बार है जब दोनों दिग्गज किसी बड़े टूर्नामेंट में एक-दूसरे से भिड़ेंगे.
क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपनी काबिलियत का शानदार प्रदर्शन किया. ग्रुप-ए में उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया. दूसरी ओर, ग्रुप-बी में अरशद नदीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा. उनके शुरुआती दो थ्रो निराशाजनक रहे, जहां वह 80 मीटर के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. हालांकि, तीसरे और आखिरी थ्रो में नदीम ने जोरदार वापसी की और 85.28 मीटर की शानदार थ्रो के साथ फाइनल में एंट्री की.
कब और कहां होगा फाइनल मैच?
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच अब तक 10 इंटरनेशनल कंपटीशंस में मुकाबला हो चुका है. लेकिन अरशद नदीम सिर्फ 1 बार ही नीरज चोपड़ा को हरा सके हैं. वहीं, जेवलिन थ्रो इवेंट टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में हो रहा है. इसी स्टेडियम में नीरज ने 2020 टोक्यो ओलिंपिक का गोल्ड जीता था. तब अरशद 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें नंबर पर रहे थे. ये फाइनल मैच 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.53 बजे शुरू होगा.