World Boxing Finals, 2025: भारत के पास 15 गोल्ड मेडल जीतने का मौका

ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग फाइनल्स 2025 में भारतीय मुक्केबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा है. 16 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत के 20 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 10 महिला और 10 पुरुष मुक्केबाज थे. उन 20 भारतीय मुक्केबाजों में से अब 20 नवंबर को 15 मुक्केबाज फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए लड़ते दिखेंगे. फाइनलिस्ट बने इन 15 मुक्केबाजों में 8 महिलाएं और 7 पुरुष हैं.

फाइनल में निकहत समेत भारत की 8 महिला बॉक्सर

वर्ल्ड बॉक्सिंग फाइनल्स के फाइनल में पहुंची भारत की 8 महिला बॉक्सरों में सबसे बड़ा नाम निकहत जरीन का है, जो कि 2 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. कंधे की चोट की वजह से एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के जरिये वापसी करने वाली निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराया है. अब फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन से होगा. फरवरी 2024 के बाद ये पहली बार होगा जब निकहत जरीन किसी बॉक्सिंग इवेंट में पोडियम फिनिश करते दिखेंगी.

दो साल पहले दिल्ली में वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली निकहत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पेरिस ओलंपिक के बाद उनके पदकों का खाता खुला है. उन्हें अब गोल्ड मेडल जीतने के लिए जाना है.

15 बॉक्सरों में ये उतरेंगे रिंग में

निकहत जरीन के अलावा जो भारतीय बॉक्सर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल्स का फाइनल खेलते दिखेंगे उनमें जैसमीन लंबोरिया, जादुमणि सिंह एम, पवन बर्तवाल, सचिन सिवाच, हितेश गुलिया, मीनाक्षी हुड्डा, अंकुश फंगल, परवीन और नूपुर का नाम शामिल है.

57 किलो की विश्व चैम्पियन जैसमीन ने पूर्व एशियाई युवा चैम्पियन कजाखस्तान की उलजहां सारसेंबेक को 5-0 से हराया था. इससे पहले जदुमणि ने आस्ट्रेलिया के उमर इजाज को पुरूषों के 50 किलो सेमीफाइनल में हराया था.ऑटो ड्राइवर की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने कोरिया की बाक चो-रोंग को 5-0 से हराते हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है.

उम्मीद यही है कि वर्ल्ड बॉक्सिंग के फाइनल में भारत के सभी 15 बॉक्सर देश को झूमने का मौका देंगे. और भारत की झोली गोल्ड मेडल से भर देंगे.