Women’s World Cup में बुरका पहनकर खेल रही बांग्लादेशी खिलाड़ी? Viral Photo से उठ गए सवाल

पिछले कई दिनों से भारत और श्रीलंका में ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है. वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में 8 अलग-अलग महिला क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसी टीम भी शामिल हैं. वहीं बांग्लादेश भी इसमें हिस्सा ले रही है और उम्मीद के मुताबिक उसे ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई है. मगर इस बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसने वो लोग हैरान हैं जो वर्ल्ड कप नहीं देख रहे और पूछ रहे हैं- क्या बांग्लादेशी खिलाड़ी वाकई में बुरका पहनकर खेल रही हैं?

निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम वर्ल्ड कप में लगातार अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन कर कुछ सफलता हासिल करने की कोशिश कर रही है. उसने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया भी था, जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को भी जमकर परेशान किया. मगर जहां बांग्लादेश की लड़कियां मैदान पर अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं, वहीं उनसे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

बुरका पहनकर खेलते हुए फोटो वायरल

ऐस ही एक फोटो ‘एक्स’ पर लगातायर शेयर की जा रही है, जिसमें मैदान पर बुरका पहने दो लड़कियां खड़ी हैं और इसमें से एक के हाथ में बैट है. फोटो में स्कोरकार्ड का ग्राफिक्स नजर आ रहा है, जो महिला वर्ल्ड कप 2025 जैसा ही है. इस स्कोरकार्ड के मुताबिक ये फोटो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के मैच की है. अलग-अलग अकाउंट्स से ये फोटो शेयर की जा रही है. किसी ने इसे बांग्लादेश के लोकल टूर्नामेंट की फोटो बताकर शेयर किया है तो किसी ने बांग्लादेशी टीम का मजाक उड़ाते हुए इसे शेयर किया है.

क्या है वायरल फोटो और दावे का सच?

मगर क्या ये सच है? क्या वाकई में बांग्लादेशी महिलाएं इस वर्ल्ड कप में बुरका पहनकर खेल रही हैं? ये बात तो सभी को पता है कि बांग्लादेश एक इस्लामिक देश है लेकिन क्या वहां की महिलाएं बुरका पहनकर क्रिकेट खेलती हैं? जवाब है नहीं. बांग्लादेशी टीम को निशाना बनाकर शेयर की जा रही ये फोटो एडिटेड है और पूरी तरह से फर्जी है. बांग्लादेशी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट की बाकी महिला क्रिकेटर्स की तरह रेगुलर जर्सी और क्रिकेट किट पहनकर ही खेल रही हैं और बुरका पहनकर खेलने के दावे सारे गलत हैं.