Women’s World Cup: टोक्यो में जन्म, हॉलैंड में सीखा क्रिकेट, अब इस दिग्गज ने बनाया सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में बल्लेबाजों के रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. कभी ऐश्ली गार्डनर की सेंचुरी तो कभी टैजमिन ब्रिट्स का शतक और कभी ऋचा घोष की सबसे बड़ी पारी, विमेंस वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में कुछ शानदार प्रदर्शनों के साथ ही बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं. मगर बल्लेबाजी में सबसे बड़ा रिकॉर्ड अब एक ऐसी खिलाड़ी ने बना दिया है, जिनका जन्म उस देश में हुआ था, जहां कुछ साल पहले तक क्रिकेट की कोई पूछताछ नहीं थी. ये खिलाड़ी हैं नैट सिवर-ब्रंट, जो इस बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रही हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक जमा दिया.

कोलंबो में शनिवार 11 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मैच में मेजबान श्रीलंका और इंग्लैंड आमने-सामने थे. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 50 ओवर में टीम ने 9 विकेट खोकर 253 रन बनाए. इंग्लिश टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई तो उसकी वजह रही कप्तान और स्टार ऑलराउंडर नैट सिवर-ब्रंट, जिन्होंने एक बार फिर वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी की चमक बिखेरी और बेहतरीन शतक लगाया.

10वें ओवर में 49 रन के स्कोर पर ही दूसरा विकेट गिरने के बाद सिवर-ब्रंट क्रीज पर उतरी थीं और पूर्व कप्तान हेदर नाइट के साथ 60 रन की साझेदारी की. नाइट के आउट होने के बाद धीरे-धीरे इंग्लिश पारी लड़खड़ाने लगी लेकिन कप्तान ब्रंट ने हार नहीं मानी और एक छोर से टिकी रहीं. उन्होंने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर ‘डेथ ओवर्स’ में रन रेट बढ़ाने के लिए हमला बोल दिया. ब्रंट ने 49वें ओवर में छक्का जड़कर अपना 10वां वनडे शतक पूरा किया और इसके साथ ही इतिहास रच दिया.