Women’s World Cup: इन 8 खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप करियर खत्म? हरमनप्रीत कौर भी हो सकती हैं बाहर

Women’s World Cup 2025: महिला क्रिकेट में दुनिया को नया चैंपियन मिल गया है. 2 नवंबर की रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. हरमनप्रीत कौर की टीम ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 3 मैच गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर ही दम लिया. ये वर्ल्ड कप 8 खिलाड़ियों के आखिरी विश्व कप हो सकता है. इसमें हरमनप्रीत कौर का भी नाम सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक इसी पुष्टि नहीं हुई है.

ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगी अगला वर्ल्ड कप?

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. 36 साल की हो चुकी ये खिलाड़ी शायद ही अगले वर्ल्ड कप में खेले, क्योंकि अगला वर्ल्ड कप 4 साल के बाद होगा. ऐसे में भारतीय कप्तान का अगले मेगा टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है. हालांकि उन्होंने अभी तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली भी शायद अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगी.

सेमीफाइनल हारने के बाद 35 साल की इस खिलाड़ी ने कहा था कि मैं वहां नहीं रहूंगी. अगले चक्र की यही खूबसूरती है, हम इसे साकार होते देखेंगे. अगले साल के मध्य में T20I वर्ल्ड कप है, जो हमारी टीम के लिए वाकई रोमांचक है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा वनडे क्रिकेट शायद फिर से थोड़ा बदल जाएगा. फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजाने कैप से गले मिलकर उनको सांत्वना दी. शायद कैप का भी ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है.इसके अलावा कई और स्टार खिलाड़ी का भी वनडे वर्ल्ड कप करियर खत्म हो सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

इन खिलाड़ियों को भी खत्म हो सकता वर्ल्ड कप करियर

हरमनप्रीत कौर और एलीसा हीली के अलावा ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एलिस पेरी, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, ऑलराउंडर सूजी बेट्स, श्रीलंका की इनोका राणावीरा और उदेशिका प्रबोधनी का भी वनडे वर्ल्ड करियर खत्म हो सकता है. हालांकि अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.