India Womens World Cup 2025 Semifinal Qualification Scenario: साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड, लगातार तीन हार के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का अभियान खतरे में नजर आ रहा है. इंदौर में रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम महज 4 रनों से हार गई. एक समय ऐसा था जब टीम इंडिया आसानी से ये मैच जीत रही थी लेकिन कुछ खराब शॉट्स ने टीम की दशा और दिशा बिगाड़ दी और नतीजा ये मैच हरमनप्रीत कौर की टीम के हाथों से निकल गया. इस हार के बाद टीम इंडिया क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? ये एक बड़ा सवाल है. आइए आपको देते हैं इसका जवाब.
सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा भारत?
इंग्लैंड से हार के बाद भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है लेकिन अब स्थिति करो या मरो की है. भारत के पांच मैचों में चार अंक हैं और वो अब भी चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड के भी चार ही अंक हैं लेकिन उसका नेट रनरेट भारत से कम है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब टीम इंडिया के लिए सबसे आसान रास्ता लगातार दो जीत है. भारतीय टीम को अगले दो मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलने हैं. इन मैचों में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
अगर भारत एक मैच हार गया तो?
लेकिन यहां सवाल ये है कि अगर भारत बचे हुए दो मुकाबलों में से एक हार गया तो क्या होगा? भारत अगर अगले दो में से एक मैच हार जाता है तो उसका क्वालिफिकेशन फिर न्यूजीलैंड की हार पर निर्भर करेगा, साथ ही उसे अपना एक मैच भी बड़े अंतर से जीतना होगा. कुल मिलाकर टीम इंडिया के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है.
भारत-इंग्लैंड मैच में क्या हुआ?
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 288 रन बनाए. हेदर नाइट ने कमाल पारी खेलते हुए महज 91 गेंदों में 109 रन ठोके. विकेटकीपर एमी जोंस ने भी 56 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 4 और श्री चरणी ने 2 विकेट हासिल किए. जवाब में भारत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. स्मृति मंधाना ने 88 रन बनाए, हरमनप्रीत कौर ने 70 और दीप्ति शर्मा ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद ये टीम चार रनों से मैच हार गई.