Women’s World Cup Points Table: साउथ अफ्रीका का खुला खाता, मगर टीम इंडिया अभी भी सबसे ऊपर

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का एक हफ्ता बीत चुका है और अब टूर्नामेंट रफ्तार भरने लगा है. भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे 8 टीम के इस वनडे वर्ल्ड कप में लगभग हर टीम के 2-2 मैच हो चुके हैं लेकिन अभी भी हर किसी का खाता नहीं खुल पाया है. सोमवार 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका महिला टीम ने जरूर अपना खाता खोला लेकिन न्यूजीलैंड को एक बार फिर पहले पॉइंट के लिए इंतजार करना पड़ गया. मगर अभी तक 7 मैच पूरे होने के बाद सिर्फ टीम इंडिया ने ही अपने दोनों मैच जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.

सोमवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 7वें मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे. कीवी टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 48 ओवर के अंदर ही सिर्फ 231 रन पर ढेर हो गई. उसके लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 85 रन की पारी खेली, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए नोंकुलुलेको मलाबा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने ओपनर टैजमिन ब्रिट्स की 101 रन की बेहतरीन पारी और सुने लीस के नाबाद 83 रन की मदद से 41 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका को 2 पॉइंट्स मिले और उसका खाता खुल गया. अफ्रीकी टीम के 2 मैच में 2 पॉइंट्स हो गए हैं. हालांकि इसके बावजूद वो पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है क्योंकि पिछले मैच में वो सिर्फ 69 रन पर ढेर हो गई थी और हार गई थी. इसके कारण उसका नेट रनरेट काफी खराब हो गया था और इसलिए यहां मिली बड़ी जीत के बावजूद टीम पांचवे स्थान पर है.

वहीं टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया पहले स्थान पर है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका और दूसरे मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया. इस तरह न सिर्फ सबसे ज्यादा 4 पॉइंट्स बल्कि 1.515 के नेट रनरेट के साथ वो पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसके 2 मैच में 3 पॉइंट्स हैं. श्रीलंका के साथ उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

वहीं इंग्लैंड 1 मैच से 2 पॉइंट के साथ तीसरे और बांग्लादेश भी इतने ही पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है. श्रीलंका 1 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर है. सिर्फ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ही दो टीम रह गई हैं, जिन्होंने 2-2 मैच खेले हैं लेकिन उनका खाता नहीं खुला है. कीवी टीम 7वें और पाकिस्तान आठवें स्थान पर है.