Womens World Cup Points Table: भारत से जीतकर भी साउथ अफ्रीका पीछे, पाकिस्तान की टीम होगी टूर्नामेंट से बाहर!

ICC Women’s world cup points table after India vs South Africa match: 30 सितंबर से शुरू हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप के अंदर पहले 10 दिन में 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 10वां मुकाबला 9 अक्टूबर को वाइजैग में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने मेजबान भारत को 3 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका की उस जीत के बाद टूर्नामेंट के पॉइंट्स टेबल में हेर-फेर देखने को मिला, मगर इतना भी नहीं कि भारतीय टीम की पोजिशन हिल जाए.

जीतकर भी भारत से पीछे साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी रैंकिंग सुधारी. उन्होंने अपने नेट रन रेट में सुधार किया. मगर वो भारत को पीछे नहीं छोड़ पाए. अभी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले महिला वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल जो है, उसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पहले की ही तरह टॉप पर है. इंग्लैंड दूसरे नंबर की टीम है. जबकि भारत की पोजिशन तीसरी है. वहीं, भारत को हराकर साउथ अफ्रीका की टीम अब नंबर 4 की पोजिशन पर आ चुकी है.

भारत से क्यों पीछे रह गई साउथ अफ्रीका?

भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीते और 1 हारे हैं. इस तरह उसके 0.959 की रनरेट के साथ कुल 4 अंक है. साउथ अफ्रीका के भी 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के बाद 4 अंक हैं. मगर उसका रनरेट -0.888 का है. यही वजह है कि वो भारत से आगे पॉइंट्स टेबल में नहीं निकल सकी.

पाकिस्तान की टीम हो सकती है टूर्नामेंट से बाहर

महिला वर्ल्ड कप के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम सबसे नीचले पायदान पर है. उसने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों हारे हैं. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ये खतरा परवान और इसलिए चढ़ चुका है क्योंकि उसका अगला मैच न्यूजीलैंड से है. टूर्नामेंट के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम घायल शेरनी जैसी बन गई है, जो अब अपनी पहली जीत की तलाश में पाकिस्तान की टीम को सिर्फ हराती ही नहीं बल्कि एक और हार देकर उसे टूर्नामेंट से बाहर भी कराती दिख सकती है.

बाकी टीमों की बात करें तो 8 टीमों के पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश फिलहाल 5वें नंबर पर, श्रीलंका छठे और न्यूजीलैंड 7वें नंबर पर है.