Women’s World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की महिला टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. श्रीलंका के खिलाफ उसका आखिरी लीग मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके साथ ही पाकिस्तान का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो गया. हालांकि पाकिस्तानी कप्तान ने टूर्नामेंट से इस तरह की विदाई पर निराशा व्यक्त की है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर निशाना भी साधा है. उन्होंने भारत-श्रीलंका में हो रहे वर्ल्ड कप के वेन्यू को ही खराब बता दिया.
फातिमा सना ने क्या कहा?
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने कोलंबो में लगातार हो रही बारिश के कारण ICC महिला वर्ल्ड कप में लगातार खलल पड़ने पर निराशा व्यक्त की है. शुक्रवार, 24 अक्टूबर को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 25वां मैच केवल 4.2 ओवर के बाद रद्द कर दिया गया. लगातार बारिश के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा. इस टूर्नामेंट में कोलंबो में ये पांचवां मैच बारिश के कारण धुल गया.
इस पर फातिमा सना ने कहा, “मुझे लगता है कि केवल मौसम ही हमारे पक्ष में नहीं रहा. मुझे लगता है कि ICC को वर्ल्ड कप के लिए तीन अच्छे स्थानों की व्यवस्था करनी चाहिए, क्योंकि हमें वर्ल्ड कप में खेलने के लिए चार साल इंतजार करना पड़ता है”. पाकिस्तान के प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम गेंदबाजी और फील्डिंग में बहुत अच्छे थे, लेकिन बल्लेबाजी में हम थोड़े कमजोर रहे. हमने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन दुर्भाग्य से हम आगे नहीं बढ़ पाए.
हमें अधिक से अधिक मैच खेलने की जरूरत
फातिमा सना ने अपने पहले वर्ल्ड कप अभियान से मिली सीख के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि युवा कप्तान होने के नाते, मैंने वर्ल्ड कप से बहुत कुछ सीखा है. हमने हाल के दिनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. हमें और अधिक क्रिकेट खेलने की जरूरत है. अगले साल T20I वर्ल्ड कप होना है. हमें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. पाकिस्तान की कप्तान ने कहा कि पाकिस्तान को आगे दो सीरीज खेलनी हैं और वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं.
कप्तानी के दबाव से निपटने के बारे में उन्होंने कहा, “दबाव हमेशा रहता था, लेकिन मैंने केन विलियमसन को हमेशा देखा है. वो वर्ल्ड कप में बहुत नजदीक आकर हार जाते हैं, लेकिन फिर भी, उन्होंने अपने चेहरे पर मुस्कान रहती है. मैं बस शांत रहने की कोशिश कर रही हूं. जब आप हारने वाली टीम की कप्तानी कर रहे हों तो आपको अपनी टीम पर विश्वास होना जरूरी है. उम्मीद है कि हम अपने आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे”.
फातिमा सना ने शेयर किया मजेदार पल
उन्होंने इस वर्ल्ड के एक पल को साधा किया. उन्होंने बताया, “राष्ट्रगान से पहले, एक छोटी बच्ची ने मुझसे कहा, ‘कृपया मेरा नंबर लें और मुझे फोन करें, मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं’. मैं हंस रही थी, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान, मैं हमेशा उसके साथ खड़ी थी. मुझे उसका साथ बहुत अच्छा लगा”.
फातिमा ने याद करते हुए कहा कि मैं साल 2017 में वेस्टइंडीज में एक नेट गेंदबाज थी और हेले मैथ्यूज और डिएंड्रा डॉटिन ने नेट सेशन में मेरी गेंदबाजी की काफी तारीफ की थी. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा. अगर आप एक अच्छे इंसान हैं तो ये चीजें आपकी बहुत मदद करती हैं. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 7 मैचों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 3 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे.
श्रीलंका की कप्तान ने क्या कहा?
इस बीच श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टूने मौसम से प्रभावित कई मैचों के बावजूद सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हां, बिल्कुल, मैं उन चीजीं पर नियंत्रण रखने की कोशिश करती हूं जिन पर मेरा बस चलता है. एक टीम के तौर पर जब हम वर्ल्ड कप में होते हैं तो उम्मीदें हमेशा ऊंची होती हैं. दुर्भाग्य से हम अपना पहला मैच भारत से और दूसरा इंग्लैंड से हार गए. हमने मैदान में बल्ले से और एक गेंदबाजी इकाई के रूप में काफी ग़लतियां कीं, लेकिन हम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम फ्यूचर में क्या बेहतर कर सकते हैं.