Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी? लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद ये है समीकरण

How Team India Qualify for Semi-Final of Women’s World Cup: भारत ने महिला वर्ल्ड कप में आगाज तो जोरदार किया था. मगर फिर उसकी जीत की रफ्तार में ब्रेक भी उतना ही जबरदस्त लगा. भारत ने पहले दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को पीटा. मगर फिर अगले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका और ऑस्टेलिया से हार गए. इस बैक टू बैक हार के बाद ही अब सवाल उठ खड़ा हुआ है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी?

टॉप 4 टीमों को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट

महिला वर्ल्ड कप 8 टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसमें से टॉप फोर टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टॉप टू में अपनी पोजिशन बरकरार रखें हैं. लेकिन, लगातार दो मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम को आखिरी के दो स्पॉट में बने रहने के लिए अब एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. उन्हें हार से तौबा कर जीत से हाथ मिलाना होगा.

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच के लाइव स्कोर और अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

SA और AUS से हार के बाद भी नंबर 3 पर बरकरार

अच्छी बात ये है कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी महिला वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टैली में भारत की पोजिशन नहीं डगमगाई है. वो पहले की ही तरह नंबर 3 पर बरकरार हैं. इसमें उसके 0.682 वाले बेहतर रनरेट की बड़ी भूमिका रही है. लेकिन, आगे उसे सिर्फ ये रन रेट नहीं बचाएगा बल्कि मैदान पर जीत का चोला भी पहनना होगा. ऐसा नहीं होने पर भारतीय टीम टॉप फोर की रेस से बाहर हो सकती है.

सेमीफाइनल के लिए भारत का समीकरण

अब सवाल है कि भारतीय महिला टीम को ऐसा क्या करना होगा कि वो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाए. इसके लिए उसे 19 अक्टूबर को इंग्लैंड, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 25 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. भारत अगर ये तीनों मुकाबले जीतता है तो सेमीफाइनल में उसकी सीधे एंट्री हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों मुकाबलों के जीतने के बाद उसके 10 अंक हो जाएंगे. इसके अलावा उसका रनरेट तो बेहतर है ही.

अगले मुकाबले में से कोई भी दो मैच, अगर टीम इंडिया हारती है तो महिला वर्ल्ड कप में उसके सफर का वहीं अंत हो जाएगा. वहीं अगर वो अगले 3 में से 2 मुकाबले ही जीतती है तो उम्मीदें फिर भी बरकरार रहेंगी. लेकिन, साथ ही साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के परफॉर्मेन्स पर भी नजर रखनी होंगी. यानी कि उस सूरत में 8 अंकर पर स्थिति अगर-मगर में फंस सकती है.