Alyssa Healy Story: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. इसी मुकाबले से उस खिलाड़ी की भी टीम में वापसी होती दिखेगी, जो क्रिकेट खेलने में बिल्कुल अपने चाचा जैसी है. और, जिसने क्रिकेटर बनने के सपने को जीने के लिए KFC में काम भी किया है. हम बात कर रहे हैं एलिसा हीली की, जो ग्रुप स्टेज पर 2 मैचों से बाहर रहने के बाद सेमीफाइनल में वापसी कर सकती है. उनकी वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने भी बड़ा संकेत दिया है.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली
एलिसा हीली, महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. और, इस वर्ल्ड कप में भी वो सिलसिला जारी है. कमाल की बात ये है कि इसमें हीली के खुद का योगदान बहुत बड़ा है. उन्होंने बतौर कप्तान ना सिर्फ फील्ड पर लिए अपने फैसलों से बल्कि टीम की एक अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर भी अपनी भूमिका खूब निभाई है.
इयान हीली की हैैं भतीजी, KFC में किया काम
एलिसा हीली, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली की भतीजी हैं. वो उनके बड़े भाई ग्रेग हीली की बेटी है. बड़ी बात ये है कि एलिसा भी अपने चाचा की तरह विकेटकीपर बल्लेबाज हैं
एलिसा हीली के क्रिकेटर बनने के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, उनका संघर्ष भी खूब है. अपने क्रिकेट के सपने को जीने के लिए गोल्ड कोस्ट में जन्म लेने वाली एलिसा हीली KFC में पार्ट टाइम जॉब भी कर चुकी हैं. वो वहां फ्राइज सर्व करने का काम करती थीं.
2 मैचों के बाद वापसी!
बहरहाल, KFC में पार्ट टाइम नौकरी करने वाली एलिसा के लिए अब हालात बिल्कुल अलग हैं. अब वो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं. भले ही महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पिछले दो मैच वो नहीं खेली थीं. लेकिन, भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी वापसी तय लग रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच ने कहा कि उन्होंने प्रैक्टिस शानदार की है. वो अच्छे टच में दिखी है. उनके खेलने पर फैसला मैच से ठीक पहले लिया जाएगा.