भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उसकी ओपनर प्रतिका रावल चोट के चलते महिला वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं. प्रतिका को बांग्लादेश के खिलाफ टखने में चोट लगी थी और अब वो इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगी. (फोटो-पीटीआई)
रिपोर्ट्स हैं कि प्रतिका रावल की जगह शेफाली वर्मा को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. शेफाली वर्मा को उनकी खराब परफॉर्मेंस की वजह से वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिला था. लेकिन प्रतिका की चोट उनके लिए अब वरदान साबित होती दिख रही है.(फोटो-पीटीआई)
शेफाली वर्मा को इसलिए मौका मिलना तय माना जा रहा है क्योंकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग का लंबा अनुभव है. यही नहीं ये खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में भी है. शेफाली ने सीनियर वीमेंस टी20 ट्रॉफी में जमकर रन कूटे हैं.(फोटो-पीटीआई)
शेफाली वर्मा ने हरियाणा के लिए अबतक 8 मैचों में 56 से ज्यादा की औसत से 341 रन बनाए हैं जिसमें 17 छक्के, 37 चौके शामिल हैं. शेफाली ने 2 अर्धशतक और एक तूफानी शतक भी जड़ा है. उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा है.(फोटो-पीटीआई)
बता दें भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा. प्रतिका रावल की कमी पूरी करना शेफाली के लिए आसान नहीं होगा. प्रतिका ने महिला वर्ल्ड कप में 6 पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए.(फोटो-पीटीआई)



