महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होने वाले हैं. पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी के बाराबाती स्टेडियम पर 29 अक्टूबर को खेला जाना है, जिसमें इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. (Photo: PTI)
महिला वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाना है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले पर बारिश का भी साया है, लेकिन अच्छी बात है कि उसमें रिजर्व डे है. (Photo: PTI)
अब सवाल है कि सेमीफाइनल जीतने या हारने वाली टीम को कितना पैसा मिलेगा? जिस टीम का सफर सेमीफाइनल में ही थम जाएगा, उसे कितनी रकम मिलेगी? ICC की तरफ से इस साल टूर्नामेंट की इनामी राशि में इजाफा किया गया है. पिछली बार फाइनल जीतने वाली टीम को जहां 31 करोड़ मिले थे, वहीं इस बार वो इनामी राशि बढ़कर 40 करोड़ हो गई है. (Photo: PTI)
महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं जीतने वाली टीम के पास अधिक मुनाफा कमाने का पूरा मौका रहेगा. ये मुनाफा सेमीफाइनल की रकम से 4 गुना तक ज्यादा हो सकता है. (Photo: PTI)
सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचते ही अपने 20 करोड़ पक्के कर लेगी. वहीं अगर उसने फाइनल भी जीत लिया तो फिर उसे 40 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. (Photo: PTI)



