India Scenario in Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन, सेमीफाइनल की बात करनी ही क्यों, जब टीम इंडिया फाइनल खेलने वाली है. अब आप कहेंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. तो ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि महिला वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास बोल रहा है. इस ICC टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार कुछ ऐसा समीकरण बना है, जिसके बाद टीम इंडिया के अब फाइनल खेलने की उम्मीदें बुलंद हैं.
सेमीफाइनल छोड़िए, फाइनल खेलेंगे!
ऐसा होगा कैसे? टीम इंडिया फाइनल कैसे खेलेगी? उसके लिए उसे सेमीफाइनल तो जीतना ही होगा. बिल्कुल, बिना सेमीफाइनल खेले और जीते तो टीम इंडिया फाइनल में जा ही नहीं सकती. लेकिन, वो क्या है ना अब सेमीफाइनल की उतनी टेंशन रही नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. और, महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में जब-जब ऐसा हुआ है, भारत ने फाइनल जरूर खेला है.
इतिहास में जब-जब ऐसा हुआ, भारत फाइनल खेला
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक हुई 14 टक्कर में सिर्फ 3 बार ही ऐसा हुआ है, जब भारत ने न्यूजीलैंड को हराया है. पहली बार ऐसा साल 2005 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था. साउथ अफ्रीका में खेले उस एडिशन में भारत ने न्यूजीलैंड को 40 रन से हराया था और उसने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था.
दूसरी बार भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को 2017 में हराया. इंग्लैंड में खेले उस एडिशन में भारत ने 186 रन से बड़ी जीत दर्ज की. और, यहां भी फाइनल खेलने में कामयाब रही.
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में तीसरी बार है जब इस टूर्नामेंट के अंदर भारत ने न्यूजीलैंड को हराया है. भारत ने डकवर्थ लुईस से 53 रन से जीत दर्ज की है. ऐसे में पिछले इतिहास को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के पास यहां भी फाइनल खेलने का मौका बन सकता है.
अबकी बार फाइनल सिर्फ खेलो नहीं, चैंपियन भी बनो!
2005 और 2017 का महिला वर्ल्ड कप प्रदर्शन के नजरिए से भारत के लिए अब तक सर्वश्रेष्ठ रहा है. उन दोनों वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रनर-अप रही थी. लेकिन, 2025 का वर्ल्ड कप अपने घर में है. ऐसे में न्यूजीलैंड को हराने के बाद सिर्फ फाइनल खेलने ही नहीं बल्कि अपने मैदान, अपने लोगों के सपोर्ट के बीच उसे चैंपियन बनने पर भी फोकस करना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो ये टीम इंडिया का महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा.