भारत के चैंपियन बनने के साथ ही महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सफर थम गया. भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर महिला वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया. टीम इंडिया की इस कामयाबी के बाद उस इनाम भी बेहिसाब बरसे. (Photo: PTI)
भारतीय टीम को 91 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले. इसमें से 40 करोड़ रुपये तो वो हो गए जो उसे टूर्नामेंट के चैंपियन बनने के तौर पर मिले. जबकि बाकी के 51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी देने का ऐलान BCCI ने किया. (Photo: PTI)
अब सवाल है कि भारत को तो 91 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले. मगर पाकिस्तान का क्या हाल रहा? उसे कितने करोड़ मिले? (Photo: PTI)
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम रही थी. अपने सभी मुकाबले कोलंबो में खेलने वाली पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. यही वजह रही को वो 8 टीमों के पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहे. (Photo: PTI)
इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम को PCB से एक रुपया भी देने की घोषणा नहीं हुई है. हां, टूर्नामेंट में 8वें नंबर की टीम के लिए मिलने वाली इनामी राशि उन्हें जरूर दी गई. पाकिस्तानी रुपयों के हिसाब से उसे कुल 14.95 करोड़ मिले. लेकिन, अगर भारतीय रुपयों में देखेंगे तो उन्हें मिली इनामी रकम 4.70 करोड़ ही रही. (Photo: PTI)
			


