Womens World Cup 2025: टीम इंडिया को नहीं मिलेगी असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी, ये है वजह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया को चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली लेकिन आपको बता दें ये ट्रॉफी भारतीय टीम से वापस ले ली जाएगी और इसकी वजह है आईसीसी का नियम.आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली किसी भी टीम को असली ट्रॉफी नहीं दी जाती. इसकी बजाए उन्हें डमी या रेप्लिका ट्रॉफी दी जाती है. असली ट्रॉफी उस वक्त मिलती है जब अवॉर्ड सेरेमनी हो, फोटोशूट के बाद वो वापस आईसीसी के पास चली जाती है.

ट्रॉफी को लेकर क्या है आईसीसी का नियम

आईसीसी ने 26 साल पहले एक नियम बनाया था जिसके मुताबिक जीतने वाली टीम को ट्रॉफी दी जाएगी और वो उसे फोटो सेशन और विक्ट्री परेड में इस्तेमाल करेगी लेकिन इसके बाद उसे वो वापस लौटानी होगी. आईसीसी विजेता टीम को डमी ट्रॉफी देती है जो बिल्कुल असली जैसी होती है. उसमें सोने और चांदी का इस्तेमाल भी होता है. बता दें असली ट्रॉफी को आईसीसी के दुबई हेडक्वार्टर में रखा जाता है. ये ट्रॉफी को चोरी होने या नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए किया जाता है.

महिला वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी की खासियत

महिला वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी की बात करें तो इसका वजन 11 किलो है. इसकी ऊंचाई लगभग 60 सेंटीमीटर है. ये चांदी और सोने से बनी है. इसके तीन कॉलम चांदी के हैं जो स्टंप और बेल्स के आकार के हैं. वहीं इसका टॉप गोल सोने का ग्लोब है. इस ट्रॉफी पर अबतक के विजेताओं के नाम भी उकेरे हुए हैं. इस बार भारत का नाम पहली बार इस ट्रॉफी में जुड़ा है. महिला वर्ल्ड कप के अबतक 13 एडिशंस हुए हैं जिसमें 7 बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना है. 4 खिताब इंग्लैंड ने जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड और भारत के नाम एक-एक खिताब है.

भारत ऐसे जीता महिला वर्ल्ड कप

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई में खेले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना पाई. फाइनल में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली, उन्होंने दो विकेट भी लिए. फाइनल में शेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दीप्ति शर्मा ने भी कमाल दिखाते हुए 58 रन भी बनाए और 5 विकेट भी झटके. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लॉरा वुलवार्ट ने शानदार शतक लगाते हुए 101 रन बनाए लेकिन वो टीम को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना सकीं.