India enter in Women’s World Cup 2025 final: भारत की महिला क्रिकेट टीम की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. और, वो इसलिए क्योंकि उन्होंने काम ही कुछ ऐसा किया है. एक तो वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का प्रेशर. दूसरा ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से सामना, जिसने महिला वर्ल्ड कप के अंदर पिछले 15 मुकाबलों से जाना ही नहीं था कि हार क्या होती है? और, ऊपर से 339 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य. ऑस्ट्रेलिया के इस टारगेट को सेट करते ही ज्यादातर लोगों ने मान लिया था, खेल खत्म है. लेकिन, जो अपनी आन-बान और शान के लिए लड़-मिट ना जाएं, वो भारत की छोरियां ही क्या? नवी मुंबई में भी ऐसा ही देखने को मिला. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हालात बदल दिए, जज्बात बदल दिए, जिसे देखकर भारत के मेंस क्रिकेटर भी उछल पड़े.
सूर्यकुमार यादव समेत मेंस टीम के इन खिलाड़ियों ने दी बधाई
भारत की मेंस क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में T20 सीरीज खेल रही है, जहां से कई खिलाड़ियों ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर मैच फीनिश करने वाले रिंकू सिंह तक हर किसी ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को उसके रिकॉर्डतोड़ जीत के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है.

सूर्यकुमार यादव ने तो एक कदम आगे जाकर फाइनल के लिए शुभकामनाएं भी दे डाली. सूर्यकुमार यादव ने लिखा- क्या शानदार टीम है. ऐसे ही फाइनल भी जीतो. मेरी शुभकामनाएं. आइए जानते हैं कि बाकी और खिलाड़ियों ने महिला टीम की बेमिसाल जीत पर क्या कुछ लिखा और शेयर किया. वैसे ज्यादातर खिलाड़ियों के महिला टीम की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करने का अंदाज और मिजाज एक जैसा ही रहा.

जो मेंस टीम का हिस्सा नहीं उन्होंने भी किया सलाम
वर्ल्ड कप के फाइनल में महिला टीम के पहुंचने पर खुशी जाहिऱ करने वाले ये तो वो खिलाड़ी हो गए, जो इस वक्त ऑस्ट्रेलिाय दौरे पर मौजूद हैं. इनके अलावा जो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही T20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उन खिलाड़ियों की खुशी भी महिला टीम के सेमीफाइनल जीतने पर देखते बनीं. उन खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे बड़े नाम रहे.

सेमीफाइनल में ऐसे जीता भारत
भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया. भारत के इस ऐतिहासिक और रिकॉर्डतोड़ रनचेज में जेमिमा रॉड्रिग्ज की भूमिका सबसे अहम रही, जिन्होंने 134 गेंदों पर 127 रन की नाबाद पारी खेली.