Indian Women Cricket Team: भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पिछले 25 साल में पहली बार महिला क्रिकेट को एक नया चैंपियन भी मिल गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही थे, जो वनडे वर्ल्ड कप के खिताब को जीतते रहते थे. लेकिन, हरमनप्रीत कौर की कमान में भारतीय महिलाओं को उस वर्चस्व को खत्म कर अपने दबदबे की कहानी लिखी है. अब, जब चैंपियन बनने की स्क्रिप्ट में दम हो तो उसे सलाम करना तो बनता ही है. वही, सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक भारतीय मेंस क्रिकेट के तमाम दिग्गजों ने भी किए हैं.
देसी ही नहीं विदेशी क्रिकेटर भी हुए मुरीद
वैसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शाबाशी सिर्फ विराट-सचिन जैसे भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने ही नहीं दी. बल्कि, उनके खेल के मुरीद विदेशी क्रिकेटर भी नजर आए, फिर वो साउथ अफ्रीका के ही क्यों ना हों? जिस तरह से भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल के प्रेशर को हैंडल किया. उसमें प्रदर्शन किया. उसे देखने के बाद उनकी धूम पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में मची. उनके नाम की गूंज पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में सुनाई दी.
तेंदुलकर से कोहली तक… सबने किया सलाम
विदेश के ज्यादातर दिग्गज मेंस क्रिकेटरों ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कामयाबी, उनके वर्ल्ड चैंपियन बनने को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया के जरिए बयां की. ठीक वैसे ही जैसे विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण जैसे भारतीय मेंस क्रिकेट के तमाम दिग्गजों ने उन्हें सलाम किया है. आइए पहले जरा इन भारतीय मेंस क्रिकेट से जुड़े लोगों ने जो अपने एक्स हैंडल पर लिखा है, उस पर नजर डाल लेते हैं.
Inspiration for generations to come, youve made every Indian proud with your fearless cricket and belief throughout. You guys deserve all the accolades and enjoy the moment to the fullest. Well done Harman and the team. Jai Hind
pic.twitter.com/f9J34QIMuP
— Virat Kohli (@imVkohli) November 2, 2025
1983 inspired an entire generation to dream big and chase those dreams.
Today, our Womens Cricket Team has done something truly special. They have inspired countless young girls across the country to pick up a bat and ball, take the field and believe that they too can lift pic.twitter.com/YiFeqpRipc
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 2, 2025
A new era of Indian cricket begins, all thanks to the grit, determination and skill of our women in blue
A team built on unbreakable spirit came together to create a moment the world will never forget. They put their bodies on the line for this dream and made sure they saw it pic.twitter.com/7nqkfPTo0W
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 2, 2025
What an achievement by the girls .. they have come a long way in the last 6 yrs . So proud of them ..world champions @BCCIWomen
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 2, 2025
World Champions
Heartiest congratulations to Team India on winning the World Cup.
A truly inspirational performance that has not only brought immense pride to the nation but also inspired a generation to dream big. This is a win that will echo through generations. pic.twitter.com/gBK8BZdBTB
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 2, 2025
Champions!
Har chauke har wicket, apne Jajbe se poore desh ka dil jeet liya! Proud of our World Champion girls
What a victory. @ImHarmanpreet Kaur aur unki team ne poori generation ko sapna de diya jeetne ka, ladne ka, chamakne ka!
#CWC25 pic.twitter.com/wsDS8tFPTy
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) November 2, 2025
साउथ अफ्रीका से श्रीलंका तक हुआ दीवाना
विदेशी क्रिकेटरों में साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, डेवन कॉनवे जैसे सितारों के अलावा श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज भी रहे. इन तमाम क्रिकेटरों एक्स हैंडल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर क्या लिखा- आइए जानते हैं.
Congratulations Team India. Hold your heads high, @ProteasWomenCSA. The global womens game is booming what a final, what a tournament! #CWC25
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) November 2, 2025
Congratulations to India womens for winning the world cup was not an easy road but showed a lot of character ! Weldone to South African girls for coming all the way to the finals very well deserved
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 2, 2025
दो बार नाकाम, तीसरी बार में बने चैंपियन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले वो 2005 और 2017 में भी महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. मगर खिताब नहीं जीत सकी थी. मगर 2025 में तीसरी बार वो पिछली दो नाकामियों पर ब्रेक लगाने में कामयाब रहे. और, पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे.



Heartiest congratulations to Team India on winning the World Cup. 