Women’s World Cup 2025: छेड़खानी का शिकार हुईं ऑस्ट्रेलियाई टीम की 2 खिलाड़ी, आरोपी गिरफ्तार

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकीं ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ इंदौर में एक हादसा हो गया. दो महिला खिलाड़ियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इंदौर में इन खिलाड़ियों के होटल से कैफ़े जाते समय कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई. महिला क्रिकेटरों ने इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा मैनेजर डैनी सिमंस ने 23 अक्टूबर की एमआईजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके बाइक सवार आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है.

खबर अपडेट की जा रही है…..