Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स से छेड़खानी पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, इंदौर की घटना को बताया देश के लिए शर्मनाक

Women’s World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ इंदौर में एक शर्मनाक घटना हो गई. गुरुवार, 23 अक्टूबर की सुबह ऑस्ट्रेलिया की दो महिला खिलाड़ियों से एक बाइक सवार ने छेड़खानी कर दी. पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने चुप्पी तोड़ी है. बोर्ड ने इस घटना को देश के लिए शर्मनाक बताया है.

BCCI ने क्या कहा?

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शु्क्ला ने कहा, “पूरी घटना की जितनी निंदा की जाए वो कम है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है”. बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “ये एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस तरह की घटना से बदनामी होती है. हम पुलिस की तुरंत कार्रवाई की सराहना करते हैं, जिसकी वजह से आरोपी को पकड़ा जा सका है. दोषियों को सजा देने के लिए कानून को अपना काम करना चाहिए”.

क्या है पूरा मामला?

ये घटना उस समय हुई जब दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से खजराना रोड में स्थित कैफे की ओर पैदल जा रही थीं. इसी दौरान एक युवक सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक से उनका पीछा करने लगा. मौका पाते ही युवक ने एक खिलाड़ी से अश्लील हरकत की दी और वहां से फरार हो गया. इससे दोनों खिलाड़ी डर गईं. उन्होंने तत्काल अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लोकेशन और इमरजेंसी मैसेज भेजा.

घटना के बाद रोने लगीं महिला खिलाड़ी

सिमंस ने बताया कि मैं उनका मैसेज पढ़ ही रहा था कि तभी एक खिलाड़ी का फोन आ गया. फोन पर वो रो रही थी और बोली कि किसी ने हमें छेड़ा. मैंने तुरंत कार भेजकर दोनों को होटल वापस बुलवाया. इसके पास सिमंस ने इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया.

इसके बाद विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की टीमों को जांच में लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील खान के रूप में हुई. अकील को 24 अक्टूबर को आजाद नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले में एडिशनल डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही आरोपी को अकील को गिरफ्तार कर लिया. अब ये जांच की जा रही है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल में कहां चूक हुई.