Women’s World Cup: पाकिस्तान को नहीं मिली एक भी जीत, टूर्नामेंट में इतनी बुरी तरह खत्म हुआ सफर

Pakistan Women’s Cricket Team: आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की टीमों का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है. एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान की पुरुष टीम पहले राउंड में ही बाहर हो रही है तो वहीं महिला टीम की स्थिति भी अलग नहीं है. भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी टीम लीग राउंड से ही बाहर हो गई. फातिमा सना की कप्तानी वाली टीम सिर्फ बाहर ही नहीं हुई, बल्कि एक भी मैच जीते बिना उसका सफर खत्म हो गया. श्रीलंका के खिलाफ उसका टूर्नामेंट में आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.

आखिरी मैच भी रद्द, नहीं मिली कोई जीत

पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम के पास आखिरी मैच में सम्मान बचाने का मौका था लेकिन वो भी उसे नहीं मिल पाया. कोलंबो में हुई बारिश के कारण शुक्रवार 24 अक्टूबर को श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच सिर्फ 4.2 ओवर के खेल के बाद रद्द हो गया. इस दौरान पहले बैटिंग कर रही पाकिस्तानी टीम ने 18 रन बना लिए थे. बारिश के कारण पहले ही ये मैच देरी से शुरू हुआ था और फिर मैच शुरू होने के बाद दोबारा आई बारिश के कारण इसे रद्द कर दिया गया.

इस नतीजे के साथ ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट के अपने सात मैच में एक में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी. पाकिस्तान ने 7 मैच में 3 पॉइंट्स के साथ अपना सफर खत्म किया. इस टीम को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसके 3 पॉइंट्स भी इसलिए आए क्योंकि तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे. इस तरह वो पॉइंट्स टेबल में 8 टीम में 7वें स्थान पर रही. वहीं श्रीलंका ने 7 मैच में 5 पॉइंट्स हासिल किए. उसे एक जीत मिली, जबकि 3 मैच उसके भी रद्द हो गए. वहीं 3 मुकाबलों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा.

पहले मैच में हार, बारिश ने बचाई लाज

पाकिस्तानी टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए भारत आने से इनकार कर दिया था. ऐसे में उसने अपने सारे मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले. अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. फिर टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए एक और आसान जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान ने जरूर गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बावजूद उसे करारी हार मिली थी.

इस दौरान कोलंबो में टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबलों के दौरान बारिश होती रही और इसके इसके चलते कई मैच या तो रद्द हो गए या फिर बारिश के कारण उन्हें कम-कम ओवर में ही पूरा करना पड़ा. पाकिस्तान के 3 मैच बारिश के कारण रद्द हो गए, जिसके चलते टीम के हाथ से जीत हासिल करने के मौके निकल गए. मगर जिस तरह का प्रदर्शन पाकिस्तानी टीम कर रही थी, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि बारिश की बदौलत उसे 3 पॉइंट्स मिले, नहीं तो ये टीम टूर्नामेंट से खाली हाथ लौट सकती थी.