Women’s World Cup: न्यूजीलैंड का भी खुल गया खाता, बांग्लादेश को आसानी से रौंदा, बस पाकिस्तान खाली हाथ

भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में आखिरकार पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड का खाता भी खुल गया है. टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली कीवी टीम ने आखिरकार तीसरे मैच में जाकर अपनी पहली जीत दर्ज की. गुवाहाटी में खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके साथ ही 8 टीम वाले इस टूर्नामेंट में 7 टीमों ने अपना खाता खोल लिया है और सिर्फ पाकिस्तान ही अकेली ऐसी टीम है, जो 0 पॉइंट्स के साथ सबसे आखिरी स्थान पर है.

बांग्लादेश की टाइट बॉलिंग, मगर डिवाइन फिर चमकीं

शुक्रवार 10 अक्टूबर को हुए इस मैच में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और इसकी शुरुआत बांग्लादेश के बॉलर्स ने की. सोफी डिवाइन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने मैच में पहले बैटिंग की लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने उन्हें ऐसा बांधा कि 150 रन तक पहुंचने में ही 38 ओवर और 4 विकेट खर्च हो गए. टीम ने सिर्फ 38 रन तक ही टॉप-3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, जिसके कप्तान कप्तान डिवाइन और ब्रूक हैलिडे ने मिलकर 27.3 ओवर में 112 रन की साझेदारी की.

हैलिडे खास तौर पर बेहद धीमी साबित हुई और 69 रन बनाने के लिए उन्होंने 104 गेंदें खपा दीं. वहीं डिवाइन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए लगातार तीसरे मैच में 50 का स्कोर पा करते हुए 63 रन बनाए. आखिर में लिया टाहूहू और इजाबेला गेज ने तेजी से कुछ रन बटोरते हुए टीम को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन तक पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर राबेया खान ने 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए.

मगर बांग्लादेशी बल्लेबाजी फिर फेल

अगर न्यूजीलैंड की अनुभवी बल्लेबाजों को इतना संघर्ष करना पड़ा तो बांग्लादेश के लिए ये और भी मुश्किल होने वाला था. यही हुआ भी और 14 ओवर तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए, जबकि रन सिर्फ 33 ही बने थे. इसके बाद 33 रन की एक छोटी साझेदारी से उम्मीद जगी लेकिन 66 के स्कोर पर 7वां विकेट भी गिर गया और टीम 100 रन से पहले ढेर होती नजर आ रही थी. मगर फहीमा खातून ने राबेया के साथ मिलकर 44 रन की साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. आखिरकार पूरी टीम 39.5 ओवर में 127 रन पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए जेस कर्र और टाहूहू ने 3-3 विकेट लिए.

ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

इस नतीजे के साथ ही टूर्नामेंट की 8 में से 7 टीमों की झोली में पॉइंट्स आ ही गए. न्यूजीलैंड को इस जीत से 2 पॉइंट्स मिले और अब टेबल में वो पांचवे स्थान तक पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान को हराकर अपनी शुरुआत करने वाली बांग्लादेशी टीम लगातार 2 हार के बाद 2 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर है. पहले स्थान पर 5 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर इंग्लैंड (4), तीसरे पर भारत (4) और चौथे पर साउथ अफ्रीका (4) हैं. वहीं अपने तीनों मैच गंवाने वाली पाकिस्तान खाता नहीं खोल सकी है और आखिरी पायदान पर है.