Womens ODI World Cup 2025: टीम इंडिया को इन खास लोगों के लिए जीतना है वर्ल्ड कप, जेमिमा रोड्रिग्स का खुलासा

Indian Women Cricket Team: महिला वनडे वर्ल्ड कप इस बार एक दशक के बाद भारत में हो रहा है. और, ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश उसे जीतने की तो है ही. मगर हरमनप्रीत एंड कंपनी कुछ खास लोगों के लिए ये काम और भी जोश के साथ करना चाहती है. इस बारे में खुद टीम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने खुलासा किया है. भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का कहना है कि टीम उन सभी के ICC वर्ल्ड कप जीतना चाहती है, जिन्होंने देश में महिला खेल की प्रगति में योगदान दिया है.

ट्रॉफी की तलाश

भारत दो बार उपविजेता रहने के बाद अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तलाश में है और उसने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने दोनों लीग मैच जीते हैं, जिसमें रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत भी शामिल है.

बाहरी ‘शोर’ का असर नहीं, अपने खेल पर फोकस

जेमिमा ने जियोस्टार से कहा कि हम एक बार में एक दिन के बारे में सोचते हैं और वर्तमान में रहते हैं. यहां तक कि टीम की आपसी बातचीत में भी हम अपना खुद का माहौल बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि वर्ल्ड कप के आसपास कितना शोर होता है. उन्होंने कहा कि चाहे हम अच्छा प्रदर्शन करें या चुनौतियों का सामना करें, हम इन सब बातों को बाहर रखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस टीम में हर कोई एक-दूसरे का ध्यान रखता है और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाता है. ये हमारे रिश्ते को मजबूत बनाता है.

इनके लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती है टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ 32 रन बनाने वाली जेमिमा ने कहा कि हम उन लोगों के लिए जीतना चाहते हैं, जिन्होंने रास्ता बनाया. इसमें मिताली दी, झूलन दी, नीतू डेविड मैम और वो सभी लोग शामिल हैं जिन्होंने महिला क्रिकेट को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की.

जेमिमा ने कहा कि गुवाहाटी और कोलंबो दोनों पिचें बल्लेबाजों के लिए थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही हैं. उन्होंने कहा कि कोलंबो की पिच कवर्स से ढकी थी और गेंद शुरुआत से ही थोड़ी रुककर आ रही थी. स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हमें पता था कि हमें तालमेल बैठाना होगा, मैच को अंत तक ले जाना होगा और साझेदारियां बनानी होंगी. जेमिमा ने कहा कि सभी ने योगदान दिया और अंत में ऋचा की आतिशी पारी ने हमें विजयी स्कोर तक पहुंचने में मदद की.