Women World Cup 2025: सिर्फ 23 रन… खत्म हुआ इस स्टार खिलाड़ी का वनडे करियर, आखिरी मैच में नहीं चला बल्ला

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से हुआ. सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की टीम इस एडिशन में आखिरी बार मैदान पर उतरी. ये मैच कीवी टीम के लिए काफी खास भी रहा, क्योंकि वह वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार खेलने उतरी. दरअसल, इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बता दिया था कि वह महिला वर्ल्ड कप 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले लेगी. हालांकि, ये खिलाड़ी अपने आखिरी वनडे मैच में कुछ खास नहीं कर सकी.

खत्म हुआ इस स्टार खिलाड़ी का वनडे करियर

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की कप्तानी सोफी डिवाइन आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरीं. दरअसल, सोफी डिवाइन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह इस साल भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगी. हालांकि, वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलती रहेंगी. इस मुकाबले के साथ सोफी डिवाइन का वनडे करियर खत्म हो गया. लेकिन वह इस मैच में 35 गेंदों पर सिर्फ 23 रनों की पारी ही खेल सकीं. इस दौरान उन्होंने 1 चौका जड़ा.

36 साल की सोफी डिवाइन के वनडे करियर की शुरुआत साल 2006 में हुई थी. यानी उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए लगभग 19 साल कर वनडे क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने कुल 159 मैच खेले और 32.66 की औसत से 4279 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 18 अर्धशतक और 9 शतक दर्ज हैं. इनमें से 1 शतक उन्होंने इसी टूर्नामेंट के दौरान जड़ा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 गेंदों का सामना किया और 111 रन बनाए थे. इसी के साथ वह महिला वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली तीसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बनी थीं.

168 रन पर ढेर हुई न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकी. वह 38.2 ओवर में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए और अमेलिया केर ने 35 रनों का योगदान दिया. वहीं, सोफी डिवाइन के 23 रन भी शामिल रहे. लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.