West Indies Squad: भारत से मिली करारी हार के बाद वेस्टइंडीज का बदला कप्तान, 22 साल के खिलाड़ी की भी हुई एंट्री

West Indies Tour of Bangladesh: टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अपने कप्तान को बदल दिया है. बांग्लादेश दौरे के लिए वेस्टइंडीज का टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे के लिए रॉस्टन चेज की जगह दिल्ली टेस्ट मैच में शानदार शतक ठोकने वाले खिलाड़ी को व्हाइट बॉल टीम की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले 22 से खिलाड़ी को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है. वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश में अपने अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर से करेगी.

अकीम ऑगस्टे को मिली वनडे टीम में जगह

वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज 18 से 31 अक्टूबर तक खेली जाएगी. इसके लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो गया है. शे होप को वनडे और T20I टीम की कमान सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर में पाकिस्तान को वनडे सीरीज में मात दी थी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने अपने घर में लगातार चौथी वनडे सीरीज जीती थी.

अब टीम बांग्लादेश में भी इसी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना चाहेगी. इस दौरान 22 साल के खिलाड़ी अकीम ऑगस्टे को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. उन्होंने CPL 2025 में काफी शानदार प्रदर्शन किया था.

इन खिलाड़ियों को भी मिली टीम में एंट्री

अकीम ऑगस्टे को चोटिल एविन लुईस की जगह वनडे टीम में शामिल किया गया. लुईस कलाई की चोट से उबर रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खारी पियरे को भी टीम में जगह मिली है. वे गुडाकेश मोती और रॉस्टन चेज के साथ स्पिन अटैक को मजबूती देंगे. एलिक अथनाजे को भी उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

टीम के कोच ने क्या कहा?

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए काफी अहम है. अकीम का सेलेक्नशन इस बात का उदाहरण है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट अपने युवा खिलाड़ियों के लिए कैसे रास्ता तैयार कर रहा है? इसके अलावा T20I टीम में रमोन सिमंड्स और अमीर जंगू को शामिल किया गया है. सिमंड्स ने हाल ही में CPL में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट चटकाए थे.

वहीं जंगू को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह दी गई है. इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम एशियाई परिस्थितियों में ढलने के लिए चेन्नई के सुपर किंग्स अकादमी में एक विशेष ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. CWI के क्रिकेट निदेशक माइल्स बेसकॉम्ब ने कहा कि अगले साल T20I वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है, इसलिए हमारे खिलाड़ियों के लिए इन परिस्थितियों में अभ्यास करना बेहद जरूरी है.

View this post on Instagram

A post shared by WINDIES Cricket (@windiescricket)

वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

वनडे टीम: शे होप (कप्तान), एलिक अथनाजे, रॉस्टन चेज, अकीम ऑगस्टे, जेडियाह ब्लेड्स, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रेव्स, अमीर जंगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.

T20I टीम: शे होप (कप्तान), एलिक अथनाजे, अकीम ऑगस्टे, रॉस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसैन, अमीर जंगू, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रमोन सिमंड्स

क्या है शेड्यूल?

पहला वनडे मैच: 18 अक्टूबर, मीरपुर (ढाका)

दूसरा वनडे मैच: 21 अक्टूबर, मीरपुर (ढाका)

तीसरा वनडे मैच: 23 अक्टूबर, मीरपुर (ढाका)

पहला T20I: 27 अक्टूबर, चटगांव

दूसरा T20I: 29 अक्टूबर, चटगांव

तीसरा T20I: 31 अक्टूबर, चटगांव