बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। एशिया कप में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है और कोई भी बल्लेबाज इनके खिलाफ आसानी के साथ बड़े शॉट्स नहीं खेल पाया है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर इनकी टीम फाइनल में पहुंची तो फिर भारतीय टीम को ये अकेले ही मुश्किल में डाल सकते हैं।
एशिया कप सुपर4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया है। इस मुकाबले में इन्होंने 3 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। तस्कीन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मोहम्मद नवाज को आउट किया और इसके बाद इन्होंने शानदार अंदाज में उन्हें सेंड ऑफ दिया है। इनके रिएक्शन का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Taskin Ahmed ने दिया मोहम्मद नवाज को सेंड ऑफ

बांग्लादेश के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने दुबई के मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और कई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले में तस्कीन अहमद ने मोहम्मद नवाज को परवेज हुसैन इमॉन के हाथों कैच कराया।
Taskin Ahmed says not again
Mohammad Nawaz was sent back after a quickfire 25.
Watch #PAKvBAN LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/ppb3bOMbMV
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 25, 2025
नवाज का विकेट लेने के बाद तस्कीन अहमद ने मोहम्मद नवाज की तरफ उंगली करते हुए उन्हें पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया। विकेट लेने के बाद तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने ज्यादा सेलिब्रेशन भी नहीं किया है। विकेट लेने के बाद इन्होंने जो भी सेलिब्रेशन किया उसका क्लिप तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसे भी पढ़ें – अभिमन्यु-करूण बाहर, जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड घोषित
Taskin Ahmed ने लिए कुल 3 विकेट
एशिया कप सुपर 4 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने कुल 3 विकेट लिए। इन्होंने अपना पहला शिकार सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को बनाया। इसके बाद दूसरा विकेट इन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के रूप में लिया और आखिरी विकेट इन्होंने मोहम्मद नवाज के रूप में प्राप्त किया। इस मैच में इन्होंने 4 ओवरों में 28 रन लुटाते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
Taskin Ahmed ने लगाया विकेटों का सैकड़ा
बांग्लादेश के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट अपने नाम किए और इसके साथ ही अब इनके नाम टी20आई में कुल 102 विकेट हो गए हैं। इन्होंने साहिबजादा के रूप में अपने करियर का 100वां टी20आई विकेट प्राप्त किया। इनके टी20आई करियर की बात करें तो इन्होंने 82 मैचों की 80 पारियों में 21.55 की बेहतरीन औसत और 7.62 के शानदार इकॉनमी रेट से कुल 102 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 बार एक मैच में 4 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
FAQs
तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने विकेट लिए हैं?
बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद नवाज ने कितने रन बनाए हैं?
इसे भी पढ़ें – IND vs SL Super 4, MATCH PREVIEW: अजेय रहेगी टीम इंडिया या श्रीलंका रोकेगी विजय रथ, जानें हेड टू हेड, प्लेइंग 11 से लेकर छोटी बड़ी हर जानकारी
The post Watch: “बाप से मस्ती नहीं”, मोहम्मद नवाज को आउट कर तस्कीन अहमद ने दिया गज़ब का रिएक्शन appeared first on khelja.