BCCI Top Officials Meets VVS Laxman: बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) के कामकाज का जायजा लिया और महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज करने का फैसला लिया. यह मीटिंग शुक्रवार को मुंबई में हुई, जिसमें बोर्ड के सीनियर ऑफिसर्स शामिल हुए. मीटिंग में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, अध्यक्ष मिथुन मनहास, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और CoE के क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद रहे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई और बड़े फैसले भी लिए गए.
BCCI की मीटिंग में क्या कुछ हुआ?
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई को बताया कि बैठक में CoE के संचालन, तैयारी और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. CoE पिछले साल अप्रैल में पूरी तरह से खुल गया था, लेकिन यहां शिक्षा प्रमुख (Head of Education) और हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस (Head of Sports Science) जैसे अहम तकनीकी पद अभी खाली हैं. इसके अलावा भारत ए और भारत अंडर 19 टीमों के दौरों को भविष्य में आसान बनाने पर भी बात की गई.
Had a fruitful meeting with VVS Laxman, Head of BCCIs Centre of Excellence, in the presence of BCCI office bearers today at Mumbai. Reviewed current activities and charted the roadmap for the Centres future course, aimed at further strengthening Indias cricketing talent pic.twitter.com/nw1PibqDV1
— Devajit LON Saikia (@lonsaikia) January 9, 2026
सैकिया ने कहा, ‘हमने सीओई में खाली पदों पर बात की और जल्दी ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है. दुनिया भर में तकनीकी स्टाफ की कमी है लेकिन हम जल्दी से जल्दी इन पदों पर नियुक्तियां करेंगे. सीओई की तैयारियों और कामकाज की समीक्षा का भी यह सही समय था. वहां तीन मैदानों पर मैच हो रहे हैं जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी के मैच शामिल है. हमने यह भी बात की कि आगे ए टीमों के दौरों का कार्यक्रम कैसा होना चाहिए. कई बार ए टीम और सीनियर टीम एक ही समय पर साथ में दौरे पर होती हैं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा नहीं हो. ए टीमों का दौरा भविष्य के क्रिकेटरों के लिए जरूरी है.‘
खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है CoE
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सलेंस की नींव फरवरी 2022 में रखी गई थी. इसमें तीन इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के क्रिकेट ग्राउंड हैं. इसके अलावा यहां 16,000 वर्ग फुट के जिम में स्लीपिंग पॉड सहित सभी लेटेस्ट उपकरण हैं. इसमें चार एथलेटिक ट्रैक, 25-मीटर का स्विमिंग पूल और बाकी रिकवरी सुविधाएं जैसे जकूजी, सौना, स्टीम बाथ और अंडरवाटर पूल स्पा भी हैं. यहां फिजियोथेरेपी रिहैब जिम, स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल लैब्स भी हैं. यहीं खिलाड़ी ट्रेनिंग से लेकर चोट से रिकवरी तक करते हैं.