Vishal Jayswal: विराट कोहली को आउट करने वाला बॉलर है कौन? 20 पारियों में किए 70 शिकार, 7 बार झटके 5-विकेट

विराट कोहली ने जिस उद्धेश्य के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद वापसी की, उसमें वो पूरी तरह सफल रहे. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही कई शतक, रन और रिकॉर्ड बना चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने वही अंदाज घरेलू क्रिकेट में लौटकर भी जारी रखा. जहां पहले ही मैच में विराट ने शानदार शतक लगाया तो दूसरे मैच में उन्होंने एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. इस बार भी कोहली शतक की ओर बढ़ते हुए दिख रहे थे लेकिन एक अनजान से गेंदबाज ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर आउट कर दिया. ये गेंदबाज हैं विशाल जायसवाल, जिन्होंने कोहली को शर्मिंदा कर दिया.

विराट कोहली को शतक से रोका

बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में शुक्रवार 26 दिसंबर को दिल्ली और गुजरात आमने-सामने थे. इस मैच में दिल्ली ने पहले बैटिंग की और उसके लिए एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी की. सीजन के पहले मैच में कोहली ने आंध्र के खिलाफ जबरदस्त शतक जमाया था तो यहां वो उससे भी ज्यादा तेज बैटिंग कर रहे थे और 29 गेंदों में ही अर्धशतक जमा चुके थे.

विराट कोहली जिस तरह आसानी से चौके-छक्के जमा रहे थे, वो गुजरात के लिए मुसीबत बन रहा था. ऐसे में उन्हें आउट करना जरूरी था और ये काम किया 27 साल के विशाल ने. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कोहली एक ललचाती हुई गेंद डाली, जिस पर स्टार बल्लेबाज ने छक्का जमाने की कोशिश की. कोहली इस कोशिश में क्रीज से बाहर तो आ गए लेकिन न तो गेंद को कनेक्ट कर पाए और न ही क्रीज के अंदर लौट पाए. गेंद टर्न लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में गई, जिसने फुर्ती से कोहली को स्टंप आउट कर दिया.

विशाल ने किए और कितने शिकार?

इस तरह कोहली शतक से 23 रन दूर 77 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. मगर सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि इस स्पिन-ऑलराउंडर ने दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसमें टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल थे. कुल मिलाकर अपने 10 ओवर के स्पैल में जायसवाल ने सिर्फ 42 रन खर्चे और टॉप ऑर्डर के 4 विकेट हासिल किए.

अब सवाल उठता है कि ये विशाल जायसवाल हैं कौन? तो आपको बता दें कि विशाल 27 साल के गुजरात के ऑलराउंडर हैं, जो तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सीनियर लेवल पर उनकी पहचान धीरे-धीरे बन रही और कोहली-पंत के विकेट से तो जरूर वो लाइम-लाइट में आ जाएंगे. मगर इससे पहले भी वो अपनी गेंदबाजी से झंडे गाड़ चुके हैं.

कौन हैं विशाल जायसवाल?

बात 2022-23 सीजन की है, जब वो BCCI की अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में गुजरात की ओर से खेल रहे थे. उस टूर्नामेंट में विशाल जायसवाल ने सिर्फ 20 पारियों में ही सबसे ज्यादा 70 विकेट झटक लिए थे, जिसमें 7 बार एक पारी में 5 विकेट भी लिए थे. इसके दम पर गुजरात ने वो खिताब जीता था. इस प्रदर्शन के लिए 2024 में BCCI के सालाना नमन अवॉर्ड्स में उन्हें जसप्रीत बुमराह के हाथों ट्रॉफी भी मिली थी.

View this post on Instagram

A post shared by VISHAL JAYSWAL (@vishal__official07)

विशाल अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.52 की अच्छी औसत से 40 विकेट हासिल किए हैं. इसमें एक बार पारी में 5 विकेट और एक बार 4 विकेट उन्होंने लिए हैं. वहीं 13 लिस्ट ए मैच में वो अब 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें सबसे बड़ी सफलता विराट का विकेट है. ये पहली बार है, जब लिस्ट ए करियर में उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा गुजरात के लिए 16 टी20 मैच में वो 15 विकेट ले चुके हैं. इतना ही नहीं, 17 फर्स्ट क्लास पारियों में वो एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 370 रन भी बना चुके हैं.