Virat-Rohit Sharma Retirement: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली-रोहित शर्मा संन्यास लेंगे? BCCI ने दिया जवाब

विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाले हैं और ऐसा माना जा रहा है कि ये सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज है. ऐसी अटकलें हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लेकिन अब बीसीसीआई का इस मामले पर जवाब आ गया है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बुधवार को साफ कर दिया कि ये दोनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास नहीं लेने वाले.

विराट-रोहित पर राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर बयान देते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी खेलते रहेंगे, टीम इंडिया को उनकी जरूरत है. राजीव शुक्ला ने कहा, ‘वो दोनों हमारे लिए बेहद कीमती हैं. रोहित और विराट दोनों ग्रेट खिलाड़ी हैं. दोनों की आखिरी सीरीज की बात करें तो ये खबर ही गलत है, ऐसा कुछ नहीं है.’

विराट-रोहित के सितारे गर्दिश में

विराट और रोहित शर्मा भले ही कमाल के खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों के सितारे इस वक्त गर्दिश में हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया. उनकी जगह अचानक शुभमन गिल कप्तान बना दिए गए. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने तो यहां तक कह दिया कि रोहित और विराट का 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना भी तय नहीं है. ऐसे में अटकलें लगाए जाने लगी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साथ ये दोनों दिग्गज रिटायर हो जाएं लेकिन अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने इस बात को गलत बताया है.