Virat – Rohit match,Vijay Hazare Trophy 2025: कहां और कैसे देख सकते हैं विराट-रोहित का मैच? BCCI ने किया खास इंतजाम

Vijay Hazare Trophy 2025: सालों बाद घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को खेलते देखने का इंतजार अब खत्म हुआ. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के आगाज के साथ ही भारतीय क्रिकेट को RO-KO भी क्रिकेट फैंस को खेलते दिखेंगे. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि टूर्नामेंट में उन दोनों को खेलते हुए कब, कहां और कैसे देखें? फैंस के लिए तो उस स्टेडियम के दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं, जहां विराट का मैच होना है.

विराट और रोहित के मैच के बारे में पूरी जानकारी

विराट कोहली और रोहित शर्मा, विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कब और कहां खेलने वाले हैं? उन्हें कैसे खेलते देखा जा सकता है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब आइए एक-एक कर यहां जानते हैं.

सवाल- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट और रोहित का मैच कब है?

जवाब- विराट और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 24 दिसंबर को पहला मैच खेलेंगे.

सवाल- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट और रोहित अपना-अपना पहला मैच कहां खेलेंगे?

जवाब- विराट और रोहित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपना-अपना पहला मैच अलग-अलग जगहों पर खेलेंगे. विराट का मुकाबला बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा. जबकि रोहित शर्मा अपना मुकाबला जयपुर में खेलेंगे.

सवाल- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट और रोहित के मैचों का लाइव प्रसारण कहां और कैसे देख सकते हैं.

जवाब- रिपोर्ट के मुताबिक, विराट और रोहित के मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं कराया जा सकता . इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी नहीं होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी 38 टीमें एक ही दिन अपने मैच खेलेंगी और ब्रॉडकास्टिंग की सुविधाएं केवल दो जगहों पर लगाई गई हैं. अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम और राजकोट में निरंजन शाह स्टेडियम

सवाल- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट और रोहित का हाल फिर कैसे पता करें?

जवाब- बीसीसीआई के आधिकारिक साइट पर विराट-रोहित से जुड़े मैच पल पल के अपडेट का इंतजाम है.