India vs Australia: विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वो दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके और करियर में पहली बार वो लगातार दो वनडे पारियों में 0 पर निपट गए. इन दो नाकामियों के साथ ही अब विराट कोहली पर दबाव बढ़ रहा होगा. ये बात हम नहीं कह रहे हैं, ये बयान है पूर्व हेड कोच और विराट के बेहद करीबी रवि शास्त्री का, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सामने बड़ी बात कही है. रवि शास्त्री का मानना है कि अगर विराट कोहली जल्द रंग में नहीं लौटे तो इस खिलाड़ी को दिक्कत हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा ने क्या कहा है.
विराट कोहली पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली को जल्द से जल्द फॉर्म पकड़नी होगी. सफेद गेंद के खेल में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है. कोई खिलाड़ी चैन से नहीं रह सकता चाहे वो विराट हों या रोहित शर्मा या कोई और. विराट कोहली अपने फुटवर्क को लेकर कुछ ज्यादा ही एहतियात बरत रहे हैं, ऐसा होता नहीं था. उनका वनडे रिकॉर्ड कमाल है, इसलिए लगातार दो बार जीरो पर आउट होना उनके लिए जाहिर तौर पर बड़े झटके की तरह है.’
विराट के फुटवर्क में भयानक दिक्कत
विराट कोहली के साथ सबसे बड़ी समस्या ये दिख रही है कि उनका फुटवर्क बेहद खराब नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी पर्थ में बाहर जाती गेंद पर आउट हो गया और एडिलेड में वो अंदर आती गेंद पर निपट गए. अपने फुटवर्क को लेकर वो कन्फ्यूज से नजर आए. अगले मैच में उनके लिए रन बनाना कतई आसान नहीं रहने वाला.
सिडनी में भी सांस नहीं ले पाएंगे विराट
विराट कोहली के लिए मुश्किल की बात ये है कि टीम इंडिया को सीरीज का आखिरी वनडे मैच जिस मैदान पर खेलना है वो उनके लिए काफी अनलकी है. विराट कोहली का सिडनी में सबसे खराब वनडे औसत है. वो महज 24.33 की औसत से ही रन बना पाए हैं. सिडनी के बाद कटक में विराट कोहली का महज 24.60 औसत है. साफ है विराट कोहली को अब सिडनी में अपना टॉप गीयर लगाना होगा नहीं तो वो मुश्किल में पड़ सकते हैं.