Virat Kohli: विराट कोहली बेचने वाले हैं ये खास चीज, 100 करोड़ से ज्यादा है कीमत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से धमाका करने वाले विराट कोहली ने अब बिजनेस के मैदान पर बड़ी पारी खेलने की योजना बना ली है. विराट कोहली पर आ रही बड़ी खबर के मुताबिक ये खिलाड़ी One8 कंपनी को बेचने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ये कंपनी एजिलिटाज को बेचेंगे. यही नहीं इसी कंपनी में हिस्सेदारी लेने के लिए वो 40 करोड़ रुपये निवेश भी करेंगे. वन8 दूसरी कंपनी होगी जिसे एजिलिटास खरीदने वाली है इससे पहले उसने मोचिको शूज का अधिग्रहण किया था.

कितनी है विराट की कंपनी One8 की कीमत

One8 ब्रांड रेस्तरां के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स बनाती है जिसकी नेटवर्थ 112 करोड़ बताई जाती है. विराट कोहली के बचपन के दोस्त वर्तिक तिहारा और बड़े भाई विकास कोहली इस कंपनी को चलाते हैं. अब इस कंपनी को एजिलिटास खरीदने वाली है. बता दें एजिलिटाज ने जिस कंपनी मोचिको शूज को एक्वायर किया था, यही कंपनी एडिडास, प्यूमा, न्यू बैसेंस, स्केचर्च, रीबॉक, क्रॉक्स जैसी कंपनियों के लिए जूते बनाती है. अब विराट कोहली इसी कंपनी में बतौर पार्टनर जुड़ रहे हैं.

विराट कोहली हैं सफल बिजनेसमैन

विराट कोहली सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. इस खिलाड़ी की नेटवर्थ 1000 करोड़ के पार है और इसमें बड़ा हाथ उनके बिजनेस का भी है.विराट ने फैशन, फिटनेस, फूड, टेक और स्पोर्ट्स सेक्टर में 13 से ज्यादा वेंचर्स में निवेश किया हुआ है. कुछ ब्रांड्स के सह-मालिक वो खुद हैं. विराट ने One8 के अलावा Wrogn, Nueva, चीज़ल फिटनेस में निवेश किया हुआ है. इसके अलावा वो स्पोर्ट्स टीम एफसी गोवा, यूएई रॉयल्स, बेंगलुरु योद्धा के भी को-ओनर हैं. इंश्योरेंस कंपनी गो डिजिट में भी उनका निवेश है.