Virat Kohli play for Delhi in Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली ने 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को लेकर हामी भर दी है. कोहली की इस रजामंदी के बाद टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह और बढ़ गया है. ऐसा हो भी हो क्यों ना आखिर सालों बाद कोहली इस लिस्ट ए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने जो उतर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली के खेलने पर मुहर DDCA की तरफ से भी लगा दी गई है.
एक ODI खेलने के विराट को मिलते हैं 6 लाख
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वो अब सिर्फ वनडे में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां एक मैच खेलने के उन्हें 6 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन, 50 ओवर फॉर्मेट में ही जब वो घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे तो हर मैच के उन्हें कितने पैसे मिलेंगे?
विजय हजारे में दिल्ली का शेड्यूल कैसा है?
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली अपनी घरेलू टीम दिल्ली से खेलने वाले हैं. टूर्नामेंट में दिल्ली के शेड्यूल पर गौर करें तो 24 दिसंबर को उसे आंध्र प्रदेश का सामना करना है. 26 दिसंबर को गुजरात से भिड़ना है और 29 दिसंबर को सौराष्ट्र से. इसके बाद 31 दिसंबर को दिल्ली की टीम ओडिशा की चुनौती का सामना करेगी. 3 जनवरी को दिल्ली, सर्विसेज के खिलाफ खेलेगी जबकि 6 जनवरी को उसका मुकाबला रेलवे की टीम से होगा. वहीं 8 जनवरी को आखिरी मैच में दिल्ली का मुकाबला हरियाणा से होगा.
विराट कोहली कितने मैच खेलेंगे?
अब सवाल है कि विराट कोहली इनमें कितने मैच खेलने वाले हैं? क्या वो विजय हजारे ट्रॉफी में पूरे मैच खेलेंगे? जवाब है नहीं. सूत्रों की मानें तो विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में सिर्फ 3 मैच खेलते दिख सकते हैं. इसमें टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के अलावा एक 6 जनवरी को रेलवे के साथ होने वाला मैच शामिल हो सकता है.
60000 रुपये होगी विराट की मैच फीस
विराट कोहली 2010 के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरने वाले हैं, जहां उन्हें हर मैच खेलने के 60000 रुपये मिल सकते हैं. यही विजय हजारे ट्रॉफी में प्लेइंग इलेवन में शामिल सीनियर खिलाड़ियों की मैच फीस है. अब अगर विराट कोहली 3 मैच खेलते हैं, जैसी कि खबर है तो वो उससे 180000 रुपये की कमाई कर सकते हैं.