Virat Kohli Video: मिमिक्री में भी कम नहीं विराट कोहली, अब अर्शदीप सिंह से ले लिए मजे, देखते रह गए रोहित

टीम इंडिया एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. वडोदरा में रविवार 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के साथ टीम इंडिया 2026 में पहली बार एक्शन में नजर आने वाली है. मैदान पर तो पूरी भारतीय टीम जोर-आजमाइश करेगी लेकिन फोकस तो इस बार भी विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों पर होगा. दोनों फिर से अपने बल्ले से हल्ला बोलने के लिए ट्रेनिंग में खूब तैयारी करते हुए भी दिखे लेकिन साथ ही इनकी मौज-मस्ती भी जारी रही. खास तौर पर कोहली तो पूरी फॉर्म में दिखे और सबके सामने उन्होंने स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से मजे ले लिए.

वडोदरा में होने वाले इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया लगातार 2-3 दिन से नए कोटाम्बी स्टेडियम में अभ्यास में जुटी हुई है. इस प्रैक्टिस का आकर्षण भी विराट कोहली और रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने नेट्स में अपने बल्ले से कुछ करारे शॉट्स जमाए. मगर बैटिंग के अलावा कोहली ने अपनी मिमिक्री से भी महफिल लूट ली. अक्सर किसी न किसी टीममेट या पूर्व भारतीय खिलाड़ी की नकल करने वाले कोहली के निशाने पर इस बार अर्शदीप सिंह आ गए.

कोहली ने कैसे उड़ाया अर्शदीप का मजाक?

असल में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस से पहले वॉर्म-अप करते हुए नजर आए. इस दौरान जब अर्शदीप सिंह जब हल्की दौड़ लगा रहे थे, तभी उन्हें देखकर कोहली को मौज-मस्ती सूझी. बस फिर क्या था, वो अर्शदीप की तरह दौड़ते हुए उनको चिढ़ाने लगे.

अर्शदीप समेत ट्रेनिंग में मौजूद सभी खिलाड़ी ये देखने लगे. रोहित शर्मा तो अपनी हंसी रोक ही नहीं पाए. एक बार वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो बस हिट हो गया. कोहली समेत टीम इंडिया के फैंस तो इसे शेयर कर ही रहे थे, IPL में अर्शदीप सिंह की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स भी इसे पोस्ट करने से नहीं रोक सकी.