Virat Kohli Tweet: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली करीब 225 दिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैदान में उतर सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट पहली बार नीली जर्सी में दिखाई देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच चुकी है. पर्थ पहुंचते ही इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक बड़ा संकेत दे दिया, जिसकी वजह से बवाल मच गया. फैंस इस हिंट का अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं.
विराट कोहली ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाल दिया. इसमें उन्होंने लिखा, “आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं”. विराट के इस ट्वीट से हड़कंप मच गया है. फैंस उनके रिटायरमेंट के कयास लगाने लगे हैं. विराट कोहली T20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वो केवल वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे.
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अफवाहों ने सुर्खियां बटोरी हैं. BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया था कि वो कोहली और रोहित शर्मा से 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को लेकर कोई वादा नहीं कर रहे हैं.
विराट पर टिकी निगाहें
हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए एक संकेत देना चाहते हैं. क्रिकेट के लिहाज से कोई भी ये महसूस कर सकता है कि कोहली अभी संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. विराट कोहली, रोहित और नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं.
19 अक्टूबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार कोहली और रोहित शर्मा नीली जर्सी में नजर आएंगे. उनकी वापसी ने काफी उत्सुकता जगा दी है, न केवल उनके कद के कारण, बल्कि 2027 में अगले 50 ओवर के वर्ल्ड कप की अगुवाई में भारत के दृष्टिकोण के लिए इसका क्या मतलब हो सकता है? अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं?