Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साल 2026 में टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि अगर गौतम गंभीर के हाथों से टेस्ट की कोचिंग चली गई तो कोहली का विराट कमबैक हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि टेस्ट में लगातार मिल रही नाकामी को देखते हुए गौतम गंभीर की पोजिशन पर खतरा है. उनके ऊपर किसी और दिग्गज क्रिकेटर को नियुक्त किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर विराट कोहली का कमबैक हो सकता है.
विराट कोहली करेंगे टेस्ट में कमबैक?
विराट कोहली के कमबैक की खबरों पर पत्रकार रोहित जुगलान ने दावा किया है कि वो इसी साल कमबैक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए गौतम गंभीर का हटना जरूरी है. रोहित जुगलान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कुछ सही नहीं है, दोनों की बातचीत बंद है. कहीं ना कहीं इन तल्खियों की वजह से ही टेस्ट क्रिकेट से विराट ने संन्यास लिया. कोई चीज विराट कोहली को वापस लेकर आएगी तो वो है टेस्ट क्रिकेट में नया कोच. विराट के दिमाग में कहीं ना कहीं ये बात तो है कि क्या उन्होंने जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल विराट कोहली वापसी कर सकते हैं.’
विराट कोहली ने पिछले साल लिया था संन्यास
विराट कोहली ने पिछले साल 12 मई के दिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से सबसे ज्यादा प्यार करते थे और उन्होंने जैसे ही इस फॉर्मेट को छोड़ा, सारे फैंस और एक्सपर्ट्स हैरान रह गए. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. उनका टेस्ट करियर 14 साल लंबा रहा, और वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक थे. अब अगर विराट वापसी कर सकते हैं तो वो टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं.
गौतम गंभीर की ताकत होगी कम अगर…
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर की ताकत टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नतीजा तय करेगा. अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप जीत गया तो जाहिर तौर पर गंभीर की पावर बढ़ेगी लेकिन अगर नतीजा खराब रहा तो काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अजीत अगरकर की जगह प्रज्ञान ओझा चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं. सेलेक्टरों के पैनल में पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी शामिल होंगे.