Virat Kohli Six: विराट कोहली का पहला छक्का देखकर क्यों हैरान है दुनिया? देखें Video

Virat Kohli: विराट कोहली ने रांची वनडे में शानदार शतक लगाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था लेकिन रायपुर में तो इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसका यकीन उनके फैंस भी नहीं कर पा रहे हैं. विराट कोहली ने रायपुर वनडे में छक्का लगाकर अपना खाता खोला है जो कि उनके खेल से बिल्कुल अलग है. विराट कोहली ने वनडे में पहली बार छक्का लगाकर खाता खोला है. आमतौर पर विराट कोहली सिंगल-डबल्स या चौका लगाकर खाता खोलते हैं लेकिन रायपुर में किंग ने गजब ही शॉट खेलकर पहला रन बनाया.

विराट कोहली ने ऐसे लगाया छक्का

विराट कोहली ने अपना खाता लुंगी एन्गिडी की गेंद पर खोला. इस तेज गेंदबाज ने उन्हें छाती की ओर शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे विराट ने पुल कर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेज दिया. विराट का ये छक्का 80 मीटर से दूर गया. आमतौर पर विराट कोहली इसी शॉट को नीचे की ओर खेलते हैं, वो ज्यादा रिस्क नहीं लेते हैं लेकिन इस बार किंग के इरादे ही अलग थे.

विराट ने बदला खेलने का अंदाज

विराट कोहली ने तेवर तो रांची में ही बदल दिए थे. इस खिलाड़ी ने उस मैच में आते ही 2 छक्के लगा दिए थे. मुकाबले में विराट के बल्ले से 135 रन निकले और उन्होंने कुल 7 छक्के मारे. विराट कोहली आमतौर पर चौकों में डील करते हैं लेकिन इस खिलाड़ी ने अब अपना गेम बदला है. वो और ज्यादा आक्रामक होकर खेल रहे हैं जो कि उनके फैंस के लिए किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं.

रायपुर में टीम इंडिया ने जल्दी गंवाए 2 विकेट

रायपुर वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरे मैच में महज 14 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने शुरुआत तो अच्छी की, उन्होंने नांद्रे बर्गर के ओवर में लगातार 3 चौके लगाए लेकिन इसके बाद इस खिलाड़ी ने उनके बल्ले का किनारा लेने वाली गेंद फेंकी और रोहित आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने भी 22 रन बनाए, उन्होंने 38 गेंद खेली लेकिन एक बेहद खराब शॉट खेलकर वो पवेलियन लौट गए.