रायपुर वनडे में टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई कर दी. विराट कोहली ने तो अफ्रीकी गेंदबाजों को पीटा ही पीटा इस बार ऋतुराज गायकवाड़ भी उनके साथ खड़े हो गए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने रायपुर में शानदार सेंचुरी लगाई. गायकवाड़ ने 105 और विराट कोहली ने 102 रन बनाए. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि इस साझेदारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि विराट कोहली डर गए. दरअसल गायकवाड़ जब विराट के साथ मिलकर रन बटोर रहे थे, उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा.
अपने ही शॉट से डर गए विराट
दरअसल विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसपर गायकवाड़ चोटिल हो सकते थे. घटना 34वें ओवर की है जब विराट कोहली ने आगे बढ़कर स्ट्रोक खेला और गेंद ऋतुराज गायकवाड़ के पास से गई. गेंद गायकवाड़ के शरीर पर लग सकती थी लेकिन वो किसी तरह गिरकर खुद को बचाने में कामयाब रहे. विराट कोहली का इस शॉट के बाद रिएक्शन देखने लायक था. विराट कोहली काफी डर गए और इसके बाद वो गायकवाड़ से हालचाल पूछने पहुंचे. वैसे ये पहली बार नहीं था जब कोहली ने इस पारी में ऐसा शॉट खेला. उससे पहले भी विराट ने गजब स्ट्रोक खेला था और गेंद गायकवाड़ के सिर के ऊपर से गई थी.
Virat Kohli Into the 90s with a killer shot at Ruturaj gaikwad
Next up the Three digit mark
#INDvsSA #ViratKohli𓃵 https://t.co/HQJMRe8fTD pic.twitter.com/aFUOaek0Ji
— SK Chatterjee
(@SChatterjee02) December 3, 2025
गायकवाड़ के लिए बड़ा दिन
विराट कोहली को तो शतक लगाने की जैसी आदत ही है लेकिन गायकवाड़ के लिए रायपुर वनडे कभी ना भूल पाने वाला होगा. क्योंकि इस खिलाड़ी ने रायपुर में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. गायकवाड़ ने महज 77 गेंदों में शतक पूरा किया. बड़ी बात ये है कि वो नंबर चार पर खेलने उतरे थे जबकि वो ओपनर हैं. गायकवाड़ ने अपने शतक के बाद विराट कोहली को भी इसका श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि विराट ने तैयारी में उनकी काफी मदद की.


#INDvsSA #ViratKohli𓃵 https://t.co/HQJMRe8fTD pic.twitter.com/aFUOaek0Ji
(@SChatterjee02) December 3, 2025