रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. भारतीय टीम को यह हार तब मिली जब विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाए. कोहली ने अपना 46वां और गायकवाड़ ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा, जबकि कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, भारत आखिरी के दस ओवरों में अपेक्षित गति से रन नहीं बना सका, खासकर कुछ मेडन ओवर और धीमी रन गति ने टीम को 370-375 के बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका. इसके विपरीत, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. देखें वीडियो