Virat Kohli Records: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला आखिरकार सिडनी में चल ही गया. पर्थ और एडिलेड में डक पर आउट होने के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोला. इस दौरान उनके बल्ले से रिकॉर्ड्स की बारिश हुई. उनकी नाबाद 74 रनों की पारी सभी पर भारी पड़ गई. इस दौरान विराट कोहली ने एक मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया.
रन चेज के मामले में विराट सबसे आगे
भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच में 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सबसे सफल रन चेज करते हुए 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे इतिहास में सफल रन चेज में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने गए हैं. अब तक उन्होंने 102 पारियों में 89.29 की औसत से करते हुए 6,072 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.
सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
रन चेज के मामले में विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 232 पारियों में रन चेज करते हुए 69 बार 50 से ज्यादा न बनाए थे. अब इस मामले में विराट कोहली उनके आगे निकल गए हैं. कोहली ने 161 पारियों में 70 बार 50 प्लस रन बनाए हैं. रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 153 पारियों में 55 बार ये कमाल किया है. सिडनी में कोहली ने कुमार संगकारा को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया.
संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ा
विराट कोहली के नाम अब सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं. T20I और वनडे मिलाकर कोहली ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में 18,443 रन बनाए हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम सीमित ओवरों के क्रिकेट में 18,436 रन हैं. इसके अलावा कोहली अब वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
सिडनी में अपनी पारी के दौरान टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया. वनडे में सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 44.83 के औसत से सबसे ज्यादा 18426 रन बनाए हैं. विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वो 305 मैचों में 57.69 के औसत से 51 शतक के साथ 14250 रन बना चुके हैं. कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 25 शतक लगाए हैं और 14234 रन बनाए हैं.
रोहित ने साथ विराट ने बनाए ये रिकॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में साझेदारी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दोनों ने 101 पारियों में 57.76 की औसत से 5,483 रन बनाए हैं. इस सूची में टॉप पर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की भारतीय जोड़ी है, जिन्होंने 176 पारियों में 47.55 की औसत से 8,227 रन बनाए हैं. महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा 41.61 की औसत से 5,992 रनों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सिडनी में उनके करियर की 19वीं शतकीय साझेदारी थी. इस मामले में भी वे अब तीसरे नंबर पर हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हुई साझेदारी से पहले वे शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ बराबरी पर थे. दिलशान-संगकारा (20) और सौरव-सचिन (26) के नाम वनडे में रोहित-कोहली से ज्यादा शतकीय साझेदारियां हैं.