Virat Kohli Record: विराट कोहली लगातार तीसरी बार 0 पर आउट हुए, तो बन जाएगा ये रिकॉर्ड

विराट कोहली टीम इंडिया के साथ सिडनी पहुंच चुके हैं. सिडनी में ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी.विराट कोहली अबतक खाता नहीं खोल पाए हैं. वो पर्थ और एडिलेड वनडे में जीरो पर आउट हो गए. सवाल ये है कि अगर विराट कोहली सिडनी में जीरो पर आउट हो गए तो क्या होगा?

विराट सिडनी में भी खाता नहीं खोल पाए तो…

विराट कोहली अगर सिडनी में जीरो पर आउट हो गए तो वो वनडे में लगातार तीन बार जीरो पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन, सूर्यकुमार यादव, अनिल कुंबले, जहीर खान और इशांत शर्मा लगातार तीन बार जीरो पर आउट हो चुके हैं.हालांकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई खिलाड़ी एक ही वनडे सीरीज में लगातार तीन बार जीरो पर आउट नहीं हुआ. सिडनी में अगर विराट का खाता नहीं खुला तो ये अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज हो जाएगा.

सिडनी में खराब रिकॉर्ड

विराट कोहली सिडनी में जीरो पर आउट हो भी सकते हैं क्योंकि उनका इस मैदान पर रिकॉर्ड भी काफी खराब है. विराट ने सिडनी में 7 वनडे मैचों में सिर्फ 146 रन ही बनाए हैं. उनका औसत 25 से भी कम है. विराट कोहली के लिए दिक्कत की बात ये है कि उनका बल्ला चल ही नहीं रहा है. वो दो मैचों में दो बार अलग-अलग तरीके से आउट हुए हैं. बाहर जाती गेंद पर भी उन्होंने विकेट गंवाया और अंदर आने वाली गेंद को भी वो समझ नहीं सके.

लगातार तीन बार जीरो पर आउट होने वाले दिग्ग्ज

आपको बता दें वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैचों में जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई दिग्गज हैं. जिनमें सचिन तेंदुलकर, रिकी पॉन्टिंग जैसे महान बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं. इनके अलावा टॉम लैथम, लांस क्लूजनर, सूर्यकुमार यादव, शोएब मलिक जैसे बड़े खिलाड़ी भी वनडे में जीरो पर आउट होने की हैट्रिक बना चुके हैं.