वडोदरा के क्रिकेट फैंस जिस पल के लिए बेताब थे, बेकरार थे और जो नजारा देखने के लिए बेचैन थे, वो उन्हें कोटाम्बी स्टेडियम में दिख ही गया. पहली बार विराट कोहली को अपनी आंखों के सामने खेलते हुए देखने का हजारों वडोदरावासियों का सपना 11 जनवरी को पूरा हो ही गया. विराट ने भी फैंस को जमकर एंटरटेन करते हुए एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 28000 रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड से मिले 301 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गंवा दिया था. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और जिस तरह की फॉर्म में वो पिछले करीब 2 महीने से चल रहे थे, उनसे एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. कोहली ने भी निराश नहीं किया और आते ही चौके बरसाने शुरू कर दिए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का भी उन्होंने फायदा उठाया और आसानी से बाउंड्री बटोरी.
A VIRAT KOHLI CLASSIC
pic.twitter.com/TL7RmbvSBz
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 11, 2026
(खबर अपडेट हो रही है)

pic.twitter.com/TL7RmbvSBz