Virat Kohli Gurugram Property: टीम इंडिया के साथ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया उड़ भी चुके हैं और अब वहां पहुंच भी चुके हैं. मगर ऑस्ट्रेलिया जाते-जाते उन्होंने एक बड़ा काम किया. उन्होंने अपने बड़े भइया का ‘विकास’ किया. विराट कोहली के बड़े भाई का नाम विकास कोहली है, जिन्हें उन्होंने अपनी गुरुग्राम वाली प्रॉपर्टी सौंपी है. उन्होंने वहां की अपनी पूरी संपत्ति की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी बड़े भाई को दे दी है.
विराट ने बड़े भाई को दी GPA
विराट कोहली ने बड़े भाई विकास को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपने का काम 14 अक्टूबर को किया. यानी, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से ठीक एक दिन पहले. इसके लिए गुरुग्राम के तहसील ऑफिस जाकर विराट कोहली ने तमाम कागजों पर सिग्नेचर किए. अब विराट सामने हों तो उनके साथ फोटो और सेल्फी कौन नहीं लेना चाहेंगे. तहसिल ऑफिस में भी कुछ ऐसा ही हुआ. वहां के कर्मचारियों ने विराट के साथ फोटो और सेल्फी ली.
बड़े भाई को क्यों दिया GPA?
बड़े भाई को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी सौंपने का मतलब है कि अब गुरुग्राम वाली संपत्ति से जुड़े फैसले लेने के सारे कानूनी अधिकार विराट कोहली ने उन्हें दे दिए हैं. अब सवाल है कि विराट कोहली को ऐसा करने की जरूरत क्यों पड़ी? तो इसके पीछे की वजह उनका अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ ज्यादातर लंदन में रहना है. ज्यादातर समय भारत से बाहर रहने के चलते ही विराट ने अपने विकास कोहली को जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी दिया.
कितने करोड़ की प्रॉपर्टी बड़े भाई को सौंपी?
अब सवाल है कि विराट कोहली ने गुरुग्राम की जो प्रॉपर्टी अपने बड़े भाई के नाम की, उसकी कुल कीमत कितनी है? वो कितने करोड़ की प्रोपर्टी है. तो सबसे पहले तो ये जानिए कि विराट कोहली का गुरुग्राम में है क्या-क्या? गुरुग्राम के DLF सिटी फेज-1 में विराट कोहली की एक आलीशान कोठी है, जिसे उन्होंने साल 2021 में खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस कोठी की कीमत 80 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. कोठी के अलावा गुरुग्राम में विराट का एक लक्जरी फ्लैट भी बताया जाता है. विकास कोहली कोठी के साथ-साथ फ्लैट भी संभालेंगे. और, विराट कोहली के उन सारी प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जाती है.